ETV Bharat / state

नशे के खिलाफ कुल्लू पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अफीम के 11 हजार 147 पौधे किए नष्ट

कुल्लू पुलिस ने अफीम की खेती करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने दो स्थानों पर अफीम के पौधों को नष्ट किया है. इसके साथ ही एक अज्ञात समेत तीन लोगों पर मामला दर्ज किया है.

Kullu opium case
कुल्लू अफीम केस
author img

By

Published : May 22, 2020, 9:24 AM IST

Updated : May 22, 2020, 11:22 AM IST

कुल्लू: नशे के खिलाफ कुल्लू पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जिला पुलिस ने बठाहड़ और शीश कलेटलु जंगल में अफीम की खेती करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आरोपियों पर मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामले दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है.

पुलिस के अनुसार उन्हें बठाहड़ इलाके के जलूट क्षेत्र में अफीम की खेती की सूचना मिली. सूचना मिलने के बाद हेड कॉन्स्टेबल जगदीश के नेतृत्व में पुलिस की टीम मौके पर पहुंचे. पुलिस ने अफीम के 4,167 पौधे बरामद कर उन्हें नष्ट कर दिया. उमेदी देवी और वेद प्रकाश के खिलाफ पुलिस ने अफीम की खेती करने का मामला दर्ज किया है.

ये भी पढ़ें: गोवा से लौटे युवाओं ने कोविड फंड में दान किए 51 हजार, मंत्री गोविंद ठाकुर ने की सराहना

वहीं, दूसरे मामले में भुंतर थाना के तहत शीश कलेटलू जंगल में भी पुलिस को अफीम की खेती की सूचना मिली थी. हेड कॉन्स्टेबल हेमंत कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. हेमंत कुमार के नेतृत्व में गई टीम ने 6,980 अफीम के पौधे बरामद किए और इस खेती को नष्ट कर दिया. कोर्ट में सैंपल पेश करने के लिए पुलिस ने 10-10 पौधे जब्त किए और बाकी पौधों को जला दिया. इस मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है.

कुल्लू के एसपी गौरव सिंह ने दोनों मामलों में कार्रवाई की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि नशा कारोबारियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.

ये भी पढ़ें: कोविड-19: कुल्लू में 768 लोगों के लिए सैंपल, 60 की रिपोर्ट का अभी इंतजार

कुल्लू: नशे के खिलाफ कुल्लू पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जिला पुलिस ने बठाहड़ और शीश कलेटलु जंगल में अफीम की खेती करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आरोपियों पर मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामले दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है.

पुलिस के अनुसार उन्हें बठाहड़ इलाके के जलूट क्षेत्र में अफीम की खेती की सूचना मिली. सूचना मिलने के बाद हेड कॉन्स्टेबल जगदीश के नेतृत्व में पुलिस की टीम मौके पर पहुंचे. पुलिस ने अफीम के 4,167 पौधे बरामद कर उन्हें नष्ट कर दिया. उमेदी देवी और वेद प्रकाश के खिलाफ पुलिस ने अफीम की खेती करने का मामला दर्ज किया है.

ये भी पढ़ें: गोवा से लौटे युवाओं ने कोविड फंड में दान किए 51 हजार, मंत्री गोविंद ठाकुर ने की सराहना

वहीं, दूसरे मामले में भुंतर थाना के तहत शीश कलेटलू जंगल में भी पुलिस को अफीम की खेती की सूचना मिली थी. हेड कॉन्स्टेबल हेमंत कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. हेमंत कुमार के नेतृत्व में गई टीम ने 6,980 अफीम के पौधे बरामद किए और इस खेती को नष्ट कर दिया. कोर्ट में सैंपल पेश करने के लिए पुलिस ने 10-10 पौधे जब्त किए और बाकी पौधों को जला दिया. इस मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है.

कुल्लू के एसपी गौरव सिंह ने दोनों मामलों में कार्रवाई की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि नशा कारोबारियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.

ये भी पढ़ें: कोविड-19: कुल्लू में 768 लोगों के लिए सैंपल, 60 की रिपोर्ट का अभी इंतजार

Last Updated : May 22, 2020, 11:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.