कुल्लू: नशा तस्करों पर पुलिस लगातार नकेल लगा रही. पुलिस ने बाशिंग पुलिस लाइन में 48 मामलों के निपटान के बाद 86 किलो 605 ग्राम चरस जलाकर नष्ट की. पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक एक साल के अंदर पुलिस चार क्विंटल चरस जलाकर नष्ट कर चुकी है.
मुख्यालय के साथ लगते पुलिस लाइन बाशिंग में पुलिस ने अदालत से निपटाने के बाद 48 मामलों में बरामद की गई चरस को जलाया गया. इस दौरान एसपी गौरव सिंह मौजूद रहे. निस्तारण कमेटी ने चरस को जलाकर नष्ट किया. जिसके चलते 48 मामलों में बरामद 86 किलो 605 ग्राम चरस को जलाकर नष्ट किया गया.
14 साल के 48 मामलों की चरस नष्ट
एसपी गौरव सिंह ने बताया कि अदालत में साल 1996 से लेकर 2010 तक के करीब 48 मामलों का निपटारा हो गया. उसमें बरामद चरस को जलाने की अनुमति अदालत से मिली. उसके बाद 86 किलो 605 ग्राम चरस को जलाकर नष्ट किया गया. एसपी बताया कि इस साल 3 क्विंटल 97 किलो से अधिक चरस, 106 किलोग्राम अफीम, 208 ग्राम हेरोइन को जलाकर नष्ट किया गया.
वहीं, कुछ मामले अभी भी अदालत में विचाराधीन है. उनके निपटान के बाद बरामद की गई नशे की खेप को भी नष्ट किया जाएगा. नशा तस्करों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. पुलिस की टीम पहाड़ी इलाकों में उगाई गई भांग अफीम के पौधे को नष्ट कर रही है, वहीं,तस्करो को भी लगातार गिरफ्तार किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें : ट्रक मालिक ने खर्चा मांगने पर पीटा ट्रक ड्राइवर, पुलिस में दर्ज हुई शिकायत