कुल्लू: जिला कुल्लू की भुंतर पुलिस ने बुधवार को लोगों को हनीट्रैप करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस गिरोह में पांच पुरुष और दो महिलाएं शामिल थी और अब इनमें से 6 को गिरफ्तार कर लिया गया है. एक महिला आरोपी हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत लिए हुए है, जिसके चलते उसे गिरफ्तार नहीं किया जा सका. इन लोगों तक पुलिस पूछताछ करते हुए पहुंची थी.
पुलिस के अनुसार गिरोह की महिला सदस्य लोगों को अपने झांसे में फंसाकर घर में अकेले बुलाती थी. शारीरिक सम्बन्ध बनाती थी और फिर पूरी प्लानिंग के हिसाब कुछ ही देर बाद वहां इनके मददगार आ पहुंचते, जो खुद को महिला का पति, भाई, रिश्तेदार या स्थानीय निवासी बताते थे. हंगामा करके पुलिस केस बनाने या जान से मारने की धमकियां देकर फंसे हुए व्यक्ति को पैसे के लिए ब्लैकमेल करते थे.
घटना के पीड़ित की पत्नी ने दर्ज करवाई शिकायत
कुल्लू के एसपी गौरव सिंह ने बताया कि गिरोह द्वारा फंसाए गए एक व्यक्ति की पत्नी ने पुलिस को शिकायत दी. उसने बताया कि देहव्यापार से जुड़े बदमाशों ने उसके फोन पर कॉल करके पति को फंसाने की धमकी देकर पैसे की मांग की. इसी शिकायत पुलिस टीम ने हनीट्रैप के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक महिला उच्च न्यायालय से अग्रिम जमानत लिए हुए है.
2 गाड़ियां जब्त और 10 हजार की रिकवरी
एसपी गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस ने वारदात को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल की गई दो गाड़ियों को भी पुलिस ने कब्जे में लिया है. शिकायतकर्ता से छीने गए 40 हजार रुपए में से भी 10 हजार रुपए की रिकवरी हुई है. साथ ही प्राथमिक जांच में पता चला कि इस गिरोह के सदस्यों के खिलाफ पहले भी पांच केस लड़ाई-झगडे और मारपीट, रास्ता रोकने के पुलिस थाना में दर्ज हैं.
पढ़ें: निगम भंडारी बने हिमाचल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष, यदुपति को बनाया गया कार्यवाहक अध्यक्ष
पढ़ें: धर्मशाला में वॉल पेंटिंग के माध्यम से दिया जा रहा कोरोना से बचने का संदेश