कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी कड़ी में जिला कुल्लू के भुंतर के त्रेहन चौक पर पुलिस की टीम ने एक वोल्वो बस में सवार दो तस्करों को हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से 23 ग्राम हेरोइन बरामद की है. फिलहाल दोनों तस्करों को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है.
जांच में 23 ग्राम हेरोइन बरामद: कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, जब पुलिस के टीम त्रेहन चौक पर नाके पर मौजूद थी. तो इस दौरान एक वोल्वो बस को जांच के लिए रोका गया. पुलिस की टीम जब वोल्वो बस में जांच कर रही थी तो बस में सवार दो युवक घबरा गए. शक के आधार पर पुलिस की टीम ने जब दोनों युवकों की तलाशी लिए तो उनके कब्जे से 23 ग्राम हेरोइन बरामद की गई.
एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज: दोनों आरोपियों की पहचान भोला दत्त, सुधीर शर्मा के रूप में हुई है. दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
स्थानीय लोग कर रहे हैं पुलिस की मदद: एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है. दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करने की भी पुलिस के द्वारा प्रक्रिया पूरी की जा रही है. एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने बताया कि कुल्लू में नशा तस्करों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है और इस अभियान में स्थानीय लोग भी पुलिस की मदद कर रहे हैं.