कुल्लू: कुल्लू पुलिस ने नशे की तस्करी के 2 मामलों में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एक मामले में चरस तो दूसरे मामले में हेरोइन तस्करी के मामले में एक युवती और 1 युवक को गिरफ्तार किया है.
नशा तस्करी के पहले मामले में कुल्लू की उझी घाटी में पुलिस ने 1 किलो 12 ग्राम चरस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चरस को अपने कब्जे में ले लिया है. वहीं, आरोपी को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पतली कुल पुलिस की टीम जब रात के समय गश्त पर थी तो उसी दौरान 15 मील के पास रेन शेल्टर में एक व्यक्ति बैठा हुआ था. पुलिस ने जब व्यक्ति से पूछताछ करनी शुरू की तो व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर घबरा गया. पुलिस ने शक के आधार पर जब उक्त व्यक्ति की तलाशी ली तो उसके कब्जे से 1 किलो 12 ग्राम चरस बरामद की गई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, दूसरे मामले में रामशिला के पास ही 52 ग्राम हेरोइन के साथ एक महिला और एक युवक को गिरफ्तार किया गया है.
एएसपी कुल्लू ने की पुष्टि
एएसपी कुल्लू राजकुमार चंदेल ने पुष्टि करते बताया कि चरस के साथ पकड़े गए आरोपी व्यक्ति की पहचान शोनु राम निवासी थकतखोड़ पद्धर जिला मंडी के रूप में हुई है. पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है कि आखिर वह चरस किस व्यक्ति से खरीद कर लेता था और किसे बेचने जा रहा था. वहीं, हेरोइन के साथ 1 महिला व युवक को गिरफ्तार किया गया है.
गौर रहे कि नशा तस्करों पर कुल्लू पुलिस की कार्रवाई लगातार है और कई मामलों में नशा तस्करों की सम्पत्ति को भी सीज किया गया है.
ये भी पढ़ेंः- शिमलाः होटल-रेस्टोरेंट कारोबारियों ने सरकार से की कमेटी गठित करने की मांग