ETV Bharat / state

कुल्लू में 1.560 किलोग्राम चरस के साथ महिला गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस - 1 किलो 560 ग्राम चरस सहित महिला गिरफ्तार

कुल्लू पुलिस ने नेपाली मूल की महिला से 1 किलो 560 ग्राम चरस बरामद कर गिरफ्तार किया है. महिला से पुलिस पूछताछ कर रही है कि वह चरस कहां से लाई थी और किसे देने जा रही थी.

Kullu police arrested a Nepali woman with charas
पुलिस कर रही पूछताछ
author img

By

Published : Feb 5, 2020, 6:41 PM IST

कुल्लू: पुलिस लगातार नशे के सौदागरों को पकड़ने के लिए प्रयास कर रही है. इसी के तहत मंगलवार रात को पुलिस टीम ने जरी में नाकाबंदी के दौरान एक नेपाल मूल की महिला से एक किलो 560 ग्राम चरस बरामद की.

पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि मंगलवार की रात करीब साढ़े नौ बजे महिला तरस्कर से एक किलो 560 ग्राम चरस बरामद कर महिला को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. महिला से पूछातछ की जा रही है कि वह इतनी बड़ी मात्रा में चरस कहां से लाल रही थी और कहां सप्लाई करने जा रही थी.

Kullu police arrested a Nepali woman with charas
आरोपी से बरामद चरस.
बता दें कि पुलिस ने पिछले दो दिन से लगातार चरस बरामद की है. सोमवार को मनाली पुलिस ने वबशिष्ठ के पास एक विदेशी तस्कर से करीब ढाई किलो ग्राम चरस बरामद की थी. इस विदेशी तस्कर ने वशिष्ठ में किराये के कमरे में रह रहा था. किराये के कमरे से ही चरस तस्करी का कारोबार कर रहा था. जुलाई 2019 से जनवरी 2020 तक सात माह की में पिछले 10 सालों की तुलना में चरस की सबसे ज्यादा मात्रा पकड़ी गई है. वर्ष 2008 में करीब 101 किलो चरस बरामद की गई थी. 2019 में 115 किलो चरस बरामद की गई है, जो यह 11 साल की सर्वाधिक है.हिमाचल प्रदेश में नशे की तस्‍करी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. हालांकि, पहले की अपेक्षा पुलिस की कार्रवाई भी सख्‍त हुई है लेकिन बावजूद इसके नशा तस्‍करों के हौसले पूरी तरह से बुलंद हैं. तस्‍कर अब महिलाओं को इस कारोबार में धकेल रहे हैं. लेकिन पुलिस महिलाओं को भी अब शक की निगाह से देख रही है व कड़ी कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें: शाहीन बाग प्रदर्शन पर CM बोल्या हिम्मत है तां हिमाचल च करी ने दस्सो धरना

कुल्लू: पुलिस लगातार नशे के सौदागरों को पकड़ने के लिए प्रयास कर रही है. इसी के तहत मंगलवार रात को पुलिस टीम ने जरी में नाकाबंदी के दौरान एक नेपाल मूल की महिला से एक किलो 560 ग्राम चरस बरामद की.

पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि मंगलवार की रात करीब साढ़े नौ बजे महिला तरस्कर से एक किलो 560 ग्राम चरस बरामद कर महिला को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. महिला से पूछातछ की जा रही है कि वह इतनी बड़ी मात्रा में चरस कहां से लाल रही थी और कहां सप्लाई करने जा रही थी.

Kullu police arrested a Nepali woman with charas
आरोपी से बरामद चरस.
बता दें कि पुलिस ने पिछले दो दिन से लगातार चरस बरामद की है. सोमवार को मनाली पुलिस ने वबशिष्ठ के पास एक विदेशी तस्कर से करीब ढाई किलो ग्राम चरस बरामद की थी. इस विदेशी तस्कर ने वशिष्ठ में किराये के कमरे में रह रहा था. किराये के कमरे से ही चरस तस्करी का कारोबार कर रहा था. जुलाई 2019 से जनवरी 2020 तक सात माह की में पिछले 10 सालों की तुलना में चरस की सबसे ज्यादा मात्रा पकड़ी गई है. वर्ष 2008 में करीब 101 किलो चरस बरामद की गई थी. 2019 में 115 किलो चरस बरामद की गई है, जो यह 11 साल की सर्वाधिक है.हिमाचल प्रदेश में नशे की तस्‍करी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. हालांकि, पहले की अपेक्षा पुलिस की कार्रवाई भी सख्‍त हुई है लेकिन बावजूद इसके नशा तस्‍करों के हौसले पूरी तरह से बुलंद हैं. तस्‍कर अब महिलाओं को इस कारोबार में धकेल रहे हैं. लेकिन पुलिस महिलाओं को भी अब शक की निगाह से देख रही है व कड़ी कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें: शाहीन बाग प्रदर्शन पर CM बोल्या हिम्मत है तां हिमाचल च करी ने दस्सो धरना

Intro:1 किलो 560 ग्राम चरस सहित महिला गिरफ्तारBody:




जिला कुल्लू पुलिस ने लगातार चरस तस्करी पर नकेल कसी है। इसी के तहत मंगलवार रात को पुलिस टीम ने जरी में नाकाबंदी के दौरान एक नेपाल मूल की महिला से एक किलो 560 ग्राम चरस बरामद की है। महिला की पहचान 25 वर्षीय सीमा पत्नी सुरेंद्र कुमार निवासी कार्की रक्कम आंचल राप्ती नेपाल के रूप में हुई है।

मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि मंगलवार की रात करीब साढ़े नौ बजे महिला तरस्कर से एक किलो 560 ग्राम चरस बरामद कर महिला को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन करनी आरंभ कर दी है। इतनी बड़ी मात्रा में चरस कहां से लाई और कहां ले जाई जा रही थी।

सनद रहे कि कुल्लू पुलिस ने पिछले दो दिन से लगातार चरस बरामद की है। सोमवार को मनाली पुलिस ने वबशिष्ठ के पास एक विदेशी तस्कर से करीब ढाई किलो ग्राम चरस बरामद की थी। इस विदेशी तस्कर ने वशिष्ठ में किराये के कमरे में रह रहा था व किराये के कमरे से ही चरस तस्करी का कारोबार कर रहा था। जुलाई 2019 से जनवरी 2020 तक सात माह की में पिछले 10 सालों की तुलना में चरस की सबसे ज्यादा मात्रा पकड़ी गई है। वर्ष 2008 में करीब 101 किलो चरस बरामद की गई थी। 2019 में 115 किलो चरस बरामद की गई है, जो यह 11 साल की सर्वाधिक रिकवरी है।

Conclusion:

हिमाचल प्रदेश में नशे की तस्‍करी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। हालांकि, पहले की अपेक्षा पुलिस की कार्रवाई भी सख्‍त हुई है। लेकिन बावजूद इसके नशा तस्‍करों के हौसले पूरी तरह से बुलंद हैं। तस्‍कर अब महिलाओं को इस कारोबार में धकेल रहे हैं। लेकिन पुलिस महिलाओं को भी अब शक की निगाह से देख रही है व कड़ी कार्रवाई कर रही है।

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.