कुल्लू: हिमाचल प्रदेश सरकार के द्वारा होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमित मरीजों की मदद के लिए होम आइसोलेशन किट का बीते दिनों वितरण शुरू किया गया है. जिला स्तर पर भी यह किट अब मरीजों को दी जा रही हैं. जिला कुल्लू में बीजेपी कार्यकर्ताओं के द्वारा इस किट के वितरण मामले पर कुल्लू सदर के विधायक सुंदर ठाकुर ने आपत्ति जताई है.
बीजेपी मंत्रियों के द्वारा किट बांटना गलत
कुल्लू विधानसभा के विधायक सुंदर ठाकुर का कहना है कि मुख्यमंत्री ने अपने शब्दों में साफ कहा था कि इस किट को सिर्फ विधायक ही बांटेंगे लेकिन कुल्लू में कुछ बीजेपी नेताओं को मात्र फोटो खींचने का शौक है. वह स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के साथ मिलकर इस किट को बांट रहे हैं जो गलत है. सुंदर ठाकुर का कहना है कि अगर उन्हें कांग्रेस के साथ प्रतिस्पर्धा करनी है तो वह ऑक्सीमीटर, थर्मल स्कैनर और दवाइयां कोरोना संक्रमित मरीजों को उपलब्ध करवाएं, लेकिन मीडिया में आने की चाहत के चलते कुल्लू में बीजेपी के नेता ही इस किट को बांट रहे हैं जो सरासर गलत है.
लोगों की स्वास्थ्य जांच में जुटे कांग्रेस कार्यकर्ता
कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधायक सदर कुल्लू सुंदर सिंह ठाकुर ने बताया कि कांग्रेस पार्टी की तरफ से गांधी हेल्पलाईन और शोभला साथी ट्रस्ट दानी सज्जनों के योगदान से महाअभियान बन गया है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में लोगों को महामारी से बचाने के लिए 1000 ऑक्सीमीटर, थर्मल स्कैनर, सैकड़ों ऑक्सीजन सिलेंडर और दर्जनों कंस्ट्रेटर्स, हजारों सैनिटाइजर मुहैया करवाए गए हैं. गांव-गांव में जाकर कांग्रेस के डेडिकेटिड कार्यकर्ता लोगों का ऑक्सीजन लेवल और टेम्परेचर जांच रहे हैं. डब्ल्यूएचओ की गाइडलाईन के तहत बेस्ट क्वालिटी के मल्टी विटामिन, विटामिन सी, जिंक लोगों को उपलब्ध करवाई जा रही है.
ये भी पढ़ें: स्तनपान कराने वाली महिलाओं को भी लग सकती है कोरोना वैक्सीन, तैयार किया जा रहा है डाटा