कुल्लूः क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में 73 वर्षीय महिला मरीज के कूल्हे की मेजर सर्जरी की गई. हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. जसवीर सिंह ने डेढ़ से दो घंटे में हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी सफलतापूर्वक पूरी की है. सर्जरी में एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डॉ. राजीव शासनी सहित अन्य स्टाफ ने सहयोग किया.
हड्डी रोग विशेषज्ञ ने बताया
हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. जसवीर ने बताया कि भुंतर निवासी 73 वर्षीय महिला करीब दो माह पहले घर में गिर गई थी. लेकिन उम्र अधिक होने के कारण अस्पताल नहीं आई. अभी जब जिला कुल्लू में कोरोना की गति थमी तो महिला अस्पताल में उपचार के लिए आई. इसके बाद महिला का एक्सरे किया गया तो उसमें कूल्हा टूटने के कारण उसे बदलने का निर्णय लिया गया. महिला की हालत गंभीर थी. ऐसे हालात में आईजीएमसी शिमला या टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर करने की बजाय यहीं पर सर्जरी करने का निर्णय लिया जो सफल रही. .
अब क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में ही मिलेगी सुविधा
पहले जहां कुल्लू जिला के लोगों को हिप रिप्लेसमेंट और नी रिप्लेसमेंट के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज, आईजीएमसी शिमला या अन्य राज्यों में जाना पड़ता था. इससे समय के साथ-साथ उन्हें आर्थिक रूप से भी नुकसान होता था. वहीं, निजी अस्पतालों में इसका खर्च लगभग एक लाख रुपये तक आता है. लेकिन अब क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में ही यह सुविधा उपलब्ध है. डॉ. जसवीर दो माह पहले घुटने का सफल ऑपरेशन भी कर चुके हैं. वे अभी तक 15 हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी कर चुके हैं.
सीएमओ कुल्लू ने बताया
डॉ. सुशील चंद्र, सीएमओ कुल्लू ने जानकारी देते हुए बताया की क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में हिप रिप्लेसमेंट व घुटने के सफल ऑपरेशन किए जा रहे हैं. इसमें गरीब मरीजों को राहत दी जा रही है. डॉ. जसवीर सिंह बेहतरीन कार्य कर रहे हैं. मरीजों को घरद्वार स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए स्वास्थ्य विभाग प्रयासरत है.