कुल्लू: लाहौल घाटी के लिए प्रस्तावित शीतकालीन हेलिकॉप्टर सेवा खराब मौसम के चलते सोमवार को भी नहीं हो पाई है. तय शेड्यूल के मुताबिक रविवार को लाहौल घाटी के लिए हेलिकॉप्टर की तीन उड़ानें होनी थीX.
पहली उड़ान भुंतर से तिंदी-तिंगरेट-भुंतर के बीच, दूसरी उड़ान भुंतर-उदयपुर-भुंतर के बीच और तीसरी उड़ान भुंतर-रावा-तांदी (डाइट) भुंतर के बीच होनी थी.
कुल्लू सहित लाहौल घाटी में 3 दिन से खराब मौसम के चलते उड़ानें नहीं हो पा रही हैं. अब रोहतांग दर्रे के पास हेलिकॉप्टर के इंतजार में बैठे कई लोग मौसम खुलने का इंतजार कर रहे हैं. वहीं, लाहौल घाटी से रेफर मरीजों को रविवार तक रोहतांग टनल से इलाज के लिए घाटी से बाहर निकाला जा चुका है
कृषि, सूचना प्रौद्योगिकी, एवं जनजातीय विकास मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने कहा कि वे जनजातीय क्षेत्रों के लिए शीतकालीन हेलिकॉप्टर सेवाओं को लेकर सरकार के निरंतर संपर्क में है. मौसम साफ रहने पर लाहौल घाटी के रावा, तांदी (डाइट) और उदयपुर के लिए ही हेलिकॉप्टर की उड़ानें की जाएंगी.
लाहौल निवासी ने सरकार व प्रशासन से मांग की है कि लाहौल घाटी के लिए जब भी कोई शेड्यूल जारी किया जाए तो दूसरे दिन उड़ान में कोई फेरबदल न किया जाए.
ये भी पढ़ें: JNU प्रकरण पर ABVP ने जताया रोष, कहा: वामपंथ ले रहा हिंसा का सहारा