ETV Bharat / state

खराब मौसम बना बाधा, कुल्लू से लाहौल स्पीति के लिए हेलिकॉप्टर उड़ानें फिर हुई रद्द - Kullu helicopter news

कुल्लू सहित लाहौल घाटी में 3 दिन से खराब मौसम के चलते उड़ानें नहीं हो पा रही हैं. अब रोहतांग दर्रे के पास हेलिकॉप्टर के इंतजार में बैठे जरूरतमंद लोग मौसम खुलने का इंतजार कर रहे हैं

Kullu helicopter
लाहौल स्पीति के लिए हेलिकॉप्टर उड़ानें फिर हुई रद्द
author img

By

Published : Jan 7, 2020, 6:54 PM IST

Updated : Jan 7, 2020, 7:52 PM IST

कुल्लू: लाहौल घाटी के लिए प्रस्तावित शीतकालीन हेलिकॉप्टर सेवा खराब मौसम के चलते सोमवार को भी नहीं हो पाई है. तय शेड्यूल के मुताबिक रविवार को लाहौल घाटी के लिए हेलिकॉप्टर की तीन उड़ानें होनी थीX.

पहली उड़ान भुंतर से तिंदी-तिंगरेट-भुंतर के बीच, दूसरी उड़ान भुंतर-उदयपुर-भुंतर के बीच और तीसरी उड़ान भुंतर-रावा-तांदी (डाइट) भुंतर के बीच होनी थी.

कुल्लू सहित लाहौल घाटी में 3 दिन से खराब मौसम के चलते उड़ानें नहीं हो पा रही हैं. अब रोहतांग दर्रे के पास हेलिकॉप्टर के इंतजार में बैठे कई लोग मौसम खुलने का इंतजार कर रहे हैं. वहीं, लाहौल घाटी से रेफर मरीजों को रविवार तक रोहतांग टनल से इलाज के लिए घाटी से बाहर निकाला जा चुका है

कृषि, सूचना प्रौद्योगिकी, एवं जनजातीय विकास मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने कहा कि वे जनजातीय क्षेत्रों के लिए शीतकालीन हेलिकॉप्टर सेवाओं को लेकर सरकार के निरंतर संपर्क में है. मौसम साफ रहने पर लाहौल घाटी के रावा, तांदी (डाइट) और उदयपुर के लिए ही हेलिकॉप्टर की उड़ानें की जाएंगी.

लाहौल निवासी ने सरकार व प्रशासन से मांग की है कि लाहौल घाटी के लिए जब भी कोई शेड्यूल जारी किया जाए तो दूसरे दिन उड़ान में कोई फेरबदल न किया जाए.

ये भी पढ़ें: JNU प्रकरण पर ABVP ने जताया रोष, कहा: वामपंथ ले रहा हिंसा का सहारा

कुल्लू: लाहौल घाटी के लिए प्रस्तावित शीतकालीन हेलिकॉप्टर सेवा खराब मौसम के चलते सोमवार को भी नहीं हो पाई है. तय शेड्यूल के मुताबिक रविवार को लाहौल घाटी के लिए हेलिकॉप्टर की तीन उड़ानें होनी थीX.

पहली उड़ान भुंतर से तिंदी-तिंगरेट-भुंतर के बीच, दूसरी उड़ान भुंतर-उदयपुर-भुंतर के बीच और तीसरी उड़ान भुंतर-रावा-तांदी (डाइट) भुंतर के बीच होनी थी.

कुल्लू सहित लाहौल घाटी में 3 दिन से खराब मौसम के चलते उड़ानें नहीं हो पा रही हैं. अब रोहतांग दर्रे के पास हेलिकॉप्टर के इंतजार में बैठे कई लोग मौसम खुलने का इंतजार कर रहे हैं. वहीं, लाहौल घाटी से रेफर मरीजों को रविवार तक रोहतांग टनल से इलाज के लिए घाटी से बाहर निकाला जा चुका है

कृषि, सूचना प्रौद्योगिकी, एवं जनजातीय विकास मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने कहा कि वे जनजातीय क्षेत्रों के लिए शीतकालीन हेलिकॉप्टर सेवाओं को लेकर सरकार के निरंतर संपर्क में है. मौसम साफ रहने पर लाहौल घाटी के रावा, तांदी (डाइट) और उदयपुर के लिए ही हेलिकॉप्टर की उड़ानें की जाएंगी.

लाहौल निवासी ने सरकार व प्रशासन से मांग की है कि लाहौल घाटी के लिए जब भी कोई शेड्यूल जारी किया जाए तो दूसरे दिन उड़ान में कोई फेरबदल न किया जाए.

ये भी पढ़ें: JNU प्रकरण पर ABVP ने जताया रोष, कहा: वामपंथ ले रहा हिंसा का सहारा

Intro:खराब मौसम के चलते लाहौल नही हो रही उड़ाने
उड़ान न होने से घाटी में फंसे सैंकड़ो लोगBody:


जनजातीय क्षेत्र लाहौल घाटी के लिए प्रस्तावित शीतकालीन हेलीकाप्टर सेवा खराब मौसम के चलते मंगलवार को भी नहीं हो पाई है। तय शेड्यूल के मुताबिक मंगलवार को लाहौल घाटी के लिए हेलीकाप्टर की तीन उड़ान होनी थी। इनमें पहली उड़ान भुंतर से तिंदी-तिंगरेट-भुंतर के बीच, दूसरी उड़ान भुंतर-उदयपुर-भुंतर के बीच और तीसरी उड़ान भुंतर-रावा-तांदी (डाइट) भुंतर के बीच होनी थी। भुंतर तिंदी-तिंगरेट-भुंतर के बीच रविवार को भी एकमात्र उड़ान हुई। कुल्लू सहित लाहौल घाटी में 3 दिन से खराब मौसम के चलते उड़ानें नहीं हो पा रही हैं। अब रोहतांग दर्रे के आरपार हेलीकाप्टर के इंतजार में बैठे जरूरतमंद लोग मौसम का खुलने का इंतजार कर रहे हैं। राहत की खबर यह है कि इस बार लाहौल घाटी से रेफर मरीजों को रविवार तक निरंतर रोहतांग टनल से होकर इलाज के लिए घाटी से बाहर निकाला जा चुका है। इस बार रोहतांग टनल प्रबंधन ने रेफर मरीजों के साथ जरूरतमंद लोगों को रोहतांग टनल होकर आवाजाही में हर संभव सहायता दी है। लाहौल घाटी के लिए शनिवार को हेलीकाप्टर की तीन उड़ानों को शेड्यूल जारी किया था। लेकिन 3 दिन से लाहौल-रोहतांग सहित कुल्लू-मनाली में खराब मौसम के चलते उड़ानें नहीं हो पा रही है। कृषि, सूचना प्रौद्योगिकी, एवं जनजातीय विकास मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने कहा कि वे जनजातीय क्षेत्रों के लिए शीतकालीन हेलीकाप्टर सेवाओं को लेकर सरकार के निरंतर संपर्क में है। मौसम साफ रहने पर लाहौल घाटी के रावा, तांदी (डाइट) और उदयपुर के लिए ही हेलीकाप्टर की उड़ानें की जाएंगी। Conclusion:


लाहौल निवासी राज कुमार और श्याम लाल ने सरकार व प्रशासन से मांग की है कि लाहौल घाटी के लिए जब भी कोई शेड्यूल जारी किया जाता है तो दूसरे दिन उड़ान में कोई फेरबदल न किया जाए। मौसम साफ हो जाने की सूरत में पहले से जारी शेड्यूल के हिसाब से ही उड़ानें करवाई जाए।
Last Updated : Jan 7, 2020, 7:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.