कुल्लू: हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत सभी पात्र परिवारों को गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश सरकार ने नए परिवारों को भी इस योजना में शामिल करने का निर्णय लिया है. खाद्य नागरिक आपूर्ति नियंत्रक पुरुषोत्तम सिंह ने बताया कि 2 अक्तूबर तक बने नए परिवार भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.
पुरुषोत्तम सिंह ने कहा कि जिन लोगों को इस योजना का लाभ नहीं मिला है, वे सभी खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के कार्यालय से आवेदन पत्र प्राप्त कर गैस कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि यह आवेदन पत्र विभाग की वेबसाइट food.hp.nic.in से भी डाउनलोड किया जा सकता है.
पुरुषोत्तम सिंह ने कहा कि अधिक जानकारी के लिए जिला खाद्य नागरिक आपूर्ति नियंत्रक कार्यालय के दूरभाष नंबर 01902-222535 पर संपर्क किया जा सकता है. उन्होंने पात्र लोगों से इस निशुल्क गैस कनेक्शन योजना का लाभ उठाने की भी अपील की है.