ETV Bharat / state

सुख शांति के लिए गेमुर गोम्पा में छम नृत्य का आयोजन, श्रद्धालुओं ने बांधा समां - Cultural heritage

गेमुर गोम्पा संचालक व तोद घाटी निवासी छम नृत्य के द्वारा अपनी सांस्कृतिक धरोहर को संजोए हुए है. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लामा गण, स्थानीय श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों ने भाग लिया.

सुख शांति के लिए गेमुर गोम्पा में छम नृत्य का आयोजन
author img

By

Published : Jul 24, 2019, 2:45 PM IST

कुल्लू: लाहौल की तोद घाटी में छम उत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लामा गण, स्थानीय श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों ने भाग लिया.

बता दें कि गेमुर गोम्पा संचालक व तोद घाटी निवासी इस वार्षिक छम नृत्य के द्वारा अपनी सांस्कृतिक धरोहर को संजोए हुए है. गोम्पा में बुद्ध के ज्ञान स्वरूप मंजूरी के रौद्र रूप के प्रति समर्पित यह विशेष त्योहार है. इस त्योहार में भाग लेने के लिए लाहौल घाटी सहित दूर-दूर से भी तीर्थ यात्री पहुंचे हैं. गोम्पा के प्रांगण में लामा गण ने लोगों के लाभ एवं पवित्रीकरण के लिए प्रभावशाली तांत्रिक नृत्यों को प्रस्तुत किया.

वीडियो

ग्रामीणों ने बताया कि घाटी की खुशहाली के लिए गेमुर गोम्पा में छम नृत्य का आयोजन किया गया है. उन्होंने बताया कि गर्मियों के मौसम में इस गोम्पा में बौद्ध के ज्ञान स्वरूप मंजूरी के रौद्र रूप के प्रति समर्पित इस विशेष त्योहार का आयोजन होता है. इस नृत्य के आयोजन से घाटी में खुशहाली आती है और विपदा टलती है.

ये भी पढ़े: फॉरेस्ट गार्ड की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित, इस दिन होगा मूल्यांकन

कुल्लू: लाहौल की तोद घाटी में छम उत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लामा गण, स्थानीय श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों ने भाग लिया.

बता दें कि गेमुर गोम्पा संचालक व तोद घाटी निवासी इस वार्षिक छम नृत्य के द्वारा अपनी सांस्कृतिक धरोहर को संजोए हुए है. गोम्पा में बुद्ध के ज्ञान स्वरूप मंजूरी के रौद्र रूप के प्रति समर्पित यह विशेष त्योहार है. इस त्योहार में भाग लेने के लिए लाहौल घाटी सहित दूर-दूर से भी तीर्थ यात्री पहुंचे हैं. गोम्पा के प्रांगण में लामा गण ने लोगों के लाभ एवं पवित्रीकरण के लिए प्रभावशाली तांत्रिक नृत्यों को प्रस्तुत किया.

वीडियो

ग्रामीणों ने बताया कि घाटी की खुशहाली के लिए गेमुर गोम्पा में छम नृत्य का आयोजन किया गया है. उन्होंने बताया कि गर्मियों के मौसम में इस गोम्पा में बौद्ध के ज्ञान स्वरूप मंजूरी के रौद्र रूप के प्रति समर्पित इस विशेष त्योहार का आयोजन होता है. इस नृत्य के आयोजन से घाटी में खुशहाली आती है और विपदा टलती है.

ये भी पढ़े: फॉरेस्ट गार्ड की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित, इस दिन होगा मूल्यांकन

Intro:कुल्लू
लाहुल घाटी में सुख शांति के लिए हुए छम नृत्यBody:
लाहुल की तोद घाटी में छम उत्सव (तांत्रिक नृत्य उत्सव) का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में लामा गण, स्थानीय श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों ने भाग लिया। गेमूर गोम्पा संचालक व तोद घाटी निवासी इस वार्षिक छम नृत्य के द्वारा अपनी सांस्कृतिक धरोहर को संजोए हुए है। गोंपा में बुद्ध के ज्ञान स्वरूप मंजूरी के रौद्र रूप के प्रति समर्पित यह विशेष त्यौहार है। इस त्यौहार में भाग लेने को लाहुल घाटी सहित दूर दूर से भी तीर्थयात्री पहुंचे। गोंपा के प्रांगण में लामा गण ने लोगों के लाभ एवं पवित्रीकरण के लिए प्रभावशाली तांत्रिक नृत्यों को प्रस्तुत किया। ग्रामीण टशी, दोरजे, रिगजिन और रमेश ने बताया कि घाटी की खुशहाली के लिए गेमुर गोंपा में छम नृत्य का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि गर्मियों के मौसम में इस गोनपा में बौद्ध के ज्ञान स्वरूप मंजूरी के रौद्र रूप के प्रति समर्पित इस विशेष त्योहार का आयोजन होता है, जिसमें लाहुल की घाटी सहित दूर-दूर से तीर्थयात्री सम्मलित होते हैं। उस रूप को 'जम-पल छे-दग' कहा जाता है। Conclusion:इस नृत्य के आयोजन से घाटी में खुश हाली आती है और विपदा टलती है। गोंपा के प्रांगण में लामाओ ने लाभ एवं पवित्रीकरण के लिए प्रभावशाली तांत्रिक नृत्यों को प्रस्तुत किया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.