ETV Bharat / state

कुल्लू में भारी बारिश शुरू, लारजी सैंज सड़क मार्ग बंद

author img

By

Published : Jul 25, 2019, 2:06 PM IST

कुल्लू में सुबह से तेज़ बारिश से नदी-नालें भी उफान पर है. लगातार हो रही बारिश से लारजी सैंज सड़क मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बन्द हो गई है.  सड़क मार्ग बन्द होने के कारण सड़क के दोनों और वाहनों का लम्बा जाम लग गया है.

बारिश से मलबा सड़क पर जमा हुआ

कुल्लूः जिला में वीरवार सुबह से तेज़ बारिश का क्रम शुरू हो गया है. भारी बारिश के चलते नदी-नालें भी उफान पर है. लगातार हो रही बारिश से पागला नाला में भी मलबा सड़क पर जमा हो गया है. जिससे1 लारजी-सैंज सड़क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बन्द हो गई है. सड़क मार्ग बन्द होने के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई है.

ये भी पढ़ेः 9 महीने बाद मनाली काजा बस सेवा शुरू, पर्यटन कारोबारियों ने ली राहत की सांस

वहीं, सब्जीमंडी से घर लौट रहे किसान व बागवान भी जाम में फंस गए है. स्थानीय लोगो द्वारा सड़क बन्द होने के बारे में प्रशासन को भी सूचित किया गया है. तेज़ बारिश के चलते घाटी के विभिन्न ग्रामीण रूट पर भूंस्खलन होने का खतरा भी बढ़ गया है. बारिश ने तापमान में भी कमी ला दी है.

विडियो
इस बारे एडीएम कुल्लू अक्षय सूद ने बताया कि मौसम विभाग द्वारा जिला कुल्लू में और बारिश की संभावना जताई गई है. उन्होंने लोगों से नदी-नालों के किनारों नही जाने के की अपील की है.

ये भी पढ़ेः निरमंड कृषि विभाग का कारनामा! मटर के सही रेट न बताने पर गुस्साए किसानों ने मचाया बवाल

कुल्लूः जिला में वीरवार सुबह से तेज़ बारिश का क्रम शुरू हो गया है. भारी बारिश के चलते नदी-नालें भी उफान पर है. लगातार हो रही बारिश से पागला नाला में भी मलबा सड़क पर जमा हो गया है. जिससे1 लारजी-सैंज सड़क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बन्द हो गई है. सड़क मार्ग बन्द होने के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई है.

ये भी पढ़ेः 9 महीने बाद मनाली काजा बस सेवा शुरू, पर्यटन कारोबारियों ने ली राहत की सांस

वहीं, सब्जीमंडी से घर लौट रहे किसान व बागवान भी जाम में फंस गए है. स्थानीय लोगो द्वारा सड़क बन्द होने के बारे में प्रशासन को भी सूचित किया गया है. तेज़ बारिश के चलते घाटी के विभिन्न ग्रामीण रूट पर भूंस्खलन होने का खतरा भी बढ़ गया है. बारिश ने तापमान में भी कमी ला दी है.

विडियो
इस बारे एडीएम कुल्लू अक्षय सूद ने बताया कि मौसम विभाग द्वारा जिला कुल्लू में और बारिश की संभावना जताई गई है. उन्होंने लोगों से नदी-नालों के किनारों नही जाने के की अपील की है.

ये भी पढ़ेः निरमंड कृषि विभाग का कारनामा! मटर के सही रेट न बताने पर गुस्साए किसानों ने मचाया बवाल

Intro:कुल्लू
कुल्लू में भारी बारिश शुरू, लारजी सैंज सड़क मार्ग बंदBody:
जिला कुल्लू में वीरवार सुबह से तेज़ बारिश का क्रम शुरू हो गया है। वही, भारी बारिश के चलते नदी नाले भी उफान पर है। भारी बारिश के चलते पागल नाला में भी मलबा सड़क पर आ गया। जिसके चलते लारजी सैंज सड़क मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बन्द हो गया है। सड़क मार्ग बन्द होने के कारण सड़क के दोनों और वाहनों का लम्बा जाम लग गया है। वही, सब्जीमंडी से घर लौट रहे किसान व बागवान भी जाम में फंस गए है। स्थानीय लोगो द्वारा सड़क बन्द होने के बारे में प्रशासन को भी सूचित कर दिया गया है। तेज़ बारिश के चलते घाटी के विभिन्न ग्रामीण रूट पर भूस्खलन होने का खतरा भी बढ़ गया है। Conclusion:एडीएम कुल्लू अक्षय सूद ने बताया कि मौसम विभाग द्वारा जिला कुल्लू में बारिश की संभावना जताई गई है। जिसके चलते लोग भी नदी व नालो के किनारों पर न जाए।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.