मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपने कथित यूएसए टूर के बारे में फैलाई जा रही फर्जी खबरों के बारे में स्पष्टीकरण दिया. दबंग स्टार ने उनके नाम के इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ एक्शन लेने की भी चेतावनी दी है. सलमान ने कहा कि उनके नाम का दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ कानूनी रास्ता अपना सकते हैं.
बीते सोमवार को सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर नोटिस पोस्ट की, जिसमें उन्होंने अपने फैंस को धोखाधड़ी करने वालों को चेतवानी और फैंस को आगाह किया है. पोस्ट में लिखा है, यह सूचित किया जाता है कि न तो सलमान खान और न ही उनकी कोई भी कंपनी या टीम 2024 में यूएसए में कोई अपकमिंग कॉन्सर्ट या अपीयरेंस होस्ट कर रही है. कोई भी दावा जो यह सुझाव देता है कि मिस्टर खान परफॉर्म करेंगे, पूरी तरह से झूठ है'.
पोस्ट में आगे लिखा है, 'प्लीज, ऐसे किसी भी ईमेल, मैसेज या विज्ञापन पर भरोसा न करें जो ऐसे प्रमोटिंग इवेंट्स को बढ़ावा दे रहे हों. धोखाधड़ी के उद्देश्यों के लिए मिस्टर सलमान खान के नाम का गलत इस्तेमाल करते हुए पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी'.
सलमान खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'सिकंदर' और टीवी रियालिटी शो 'बिग बॉस 18' की शूटिंग में व्यस्त हैं. एआर मुरुगादॉस द्वारा निर्देशित इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है. इस फिल्म में रश्मिका मंदाना और काजल अग्रवाल भी अहम भूमिका में हैं. कुछ दिन पहले ही रश्मिका ने 'सिकंदर' के सेट से शूटिंग के पहले दिन की झलक साझा की थी.