ETV Bharat / state

अपने मताधिकार से वंचित न हो वोटर्स, कुल्लू प्रशासन इसलिए उठा रहा ये कदम - हिमाचल प्रदेश

मतदाता सूचियों में अपना नाम दर्ज नहीं करवा सके पात्र लोगों के लिए यह एक विशेष अवसर प्रदान किया गया है. इन जगहों पर अपना नाम लिस्ट में दर्ज करा सकते हैं वोटर्स.

कुल्लू में विशेष शिविर का आयोजन
author img

By

Published : Feb 24, 2019, 8:26 AM IST

कुल्लू: आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी पात्र लोगों के नाम वोटर लिस्ट में शामिल करने के लिए कुल्लू जिला के सभी मतदान केंद्रों पर 23 और 24 फरवरी को विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे. किन्हीं कारणों से मतदाता सूचियों में अपने नाम दर्ज नहीं करवा सके वोटर्स शिविर में जाकर अपना नाम लिस्ट में शामिल करवा सकें.

Yunus dc kullu
कुल्लू में विशेष शिविर का आयोजन

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी यूनुस ने बताया कि 23-24 फरवरी को आयोजित किए जाने वाले शिविरों के दौरान मतदाता अपने मतदान केंद्र पर जाकर मतदाता सूचियों में अपने नाम के दर्ज होने की पुष्टि कर सकते हैं.

उन्होंने बताया कि किन्हीं कारणों मतदाता सूचियों में अपना नाम दर्ज नहीं करवा सके पात्र लोगों के लिए यह एक विशेष अवसर प्रदान किया गया है. अगर किसी व्यक्ति के पास मतदाता पहचान पत्र है लेकिन किन्हीं कारणों से मतदाता सूची से उसका नाम कट गया है तो वह अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर सकता है. इसलिए सभी पात्र लोग मतदाता सूची में अपने नाम के दर्ज होने की पुष्टि कर लें.

उन्होंने बताया कि इस वर्ष पहली जनवरी तक 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके पात्र के नाम मतदाता सूचियों में दर्ज किए जा रहे हैं. इसके लिए बूथ लेवल अधिकारी से मतदान केंद्र पर फार्म-6 प्राप्त किया जा सकता है. उन्होंने जनसाधारण से अनुरोध किया है कि वे इस सुअवसर पर लाभ उठाएं और शत-प्रतिशत पात्र व्यक्ति अपने नाम फोटोयुक्त मतदाता सूची में अवश्य दर्ज करवाएं.

undefined

कुल्लू: आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी पात्र लोगों के नाम वोटर लिस्ट में शामिल करने के लिए कुल्लू जिला के सभी मतदान केंद्रों पर 23 और 24 फरवरी को विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे. किन्हीं कारणों से मतदाता सूचियों में अपने नाम दर्ज नहीं करवा सके वोटर्स शिविर में जाकर अपना नाम लिस्ट में शामिल करवा सकें.

Yunus dc kullu
कुल्लू में विशेष शिविर का आयोजन

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी यूनुस ने बताया कि 23-24 फरवरी को आयोजित किए जाने वाले शिविरों के दौरान मतदाता अपने मतदान केंद्र पर जाकर मतदाता सूचियों में अपने नाम के दर्ज होने की पुष्टि कर सकते हैं.

उन्होंने बताया कि किन्हीं कारणों मतदाता सूचियों में अपना नाम दर्ज नहीं करवा सके पात्र लोगों के लिए यह एक विशेष अवसर प्रदान किया गया है. अगर किसी व्यक्ति के पास मतदाता पहचान पत्र है लेकिन किन्हीं कारणों से मतदाता सूची से उसका नाम कट गया है तो वह अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर सकता है. इसलिए सभी पात्र लोग मतदाता सूची में अपने नाम के दर्ज होने की पुष्टि कर लें.

उन्होंने बताया कि इस वर्ष पहली जनवरी तक 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके पात्र के नाम मतदाता सूचियों में दर्ज किए जा रहे हैं. इसके लिए बूथ लेवल अधिकारी से मतदान केंद्र पर फार्म-6 प्राप्त किया जा सकता है. उन्होंने जनसाधारण से अनुरोध किया है कि वे इस सुअवसर पर लाभ उठाएं और शत-प्रतिशत पात्र व्यक्ति अपने नाम फोटोयुक्त मतदाता सूची में अवश्य दर्ज करवाएं.

undefined
किन्नौर में नही थम रहा ग्लेशियर गिरने का सिलसिला, देखे लाइव वीडियो

शिमल। किन्नौर जिला के ऊपरी क्षेत्र में ग्लेशियर गिरने का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है। मौसम साफ होने के बाद अब ग्लेशियर परेशानी का सबब बने हुए है।  टिंकू नाला में बीते दिन आये ग्लेशियर को मुख्य मार्ग से हटाने का कार्य बीआरओं डोजर से कर रही थी।  जैसे ही मार्ग बहाल होने वाला था इसी
बीच इस मार्ग ओर एक ओर ग्लेशियर आ गया।  डोजर चालक  को डोजर स्टार्ट छोड़ जान बचा कर   भागना पड़ा।  ग्लेशियर आने के बाद अब दोबारा से ये सड़क मार्ग बन्द हो गया है। 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.