ETV Bharat / state

सैंज घाटी के पटहिला गांव में 8 घर जलकर राख, मंदिर को जलने से बचाया - सैंज घाटी में 8 घर जलकर राख

Kullu 8 Houses Burnt To Ashes: कुल्लू जिले के सैंज घाटी में 8 घर जलकर राख हो गए. इस अग्निकांड से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. आग लगने से कई लोगों के पुश्तैनी और नवनिर्मित घर जलकर राख हो गए. पढ़िए पूरी खबर...

Kullu 8 houses burnt to ashes
सैंज घाटी के पटहिला गांव में 8 घर जलकर राख
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 14, 2023, 1:00 PM IST

Updated : Dec 14, 2023, 10:39 PM IST

पटहिला गांव में 8 घर जलकर राख

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू की सैंज घाटी की बनोगी पंचायत के पटहिला गांव में आग लगने से भारी तबाही हुई है. भीषण अग्निकांड में 9 मकान जलकर राख हो गए हैं. इसमें पुश्तैनी और नवनिर्मित घर शामिल हैं. आज सुबह करीब 6 बजे भड़की आग से अफरातफरी मच गई. आग लगने से सर्दी के मौसम में कई लोग बेघर हो गए हैं. वहीं, देवता पझारी के मंदिर को कड़ी मशक्कत कर बचा लिया गया है.

आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है. अब प्रभावितों को सर्दी की चिंता सताने लगी है. आग लगने के बाद लकड़ी के बने ये घर देखते ही देखते राख में बदल गए. ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे. आग ने दो घंटे में करीब आठ मकानों को अपनी चपेट में ले लिया. जबकि देवता पझारी के मंदिर को काफी मुश्किल से बचा लिया गया है.

Kullu 8 houses burnt to ashes
सैंज घाटी के पटहिला गांव में 8 घर जलकर राख

अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा पूर्ण रूप से प्रभावित 9 परिवारों को फौरी राहत के तौर पर 25000-25000 रुपये की राशि 2-2 तिरपाल व कम्बल, राशन के अतिरिक्त एक-एक टेंट प्रदान किए गए. इसके अतिरिक्त जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा भी पूर्ण रूप से प्रभावित 9 परिवारों को 30000-30000 रुपये की राशि प्रदान की गई है, जबकि आंशिक रूप से प्रभावित परिवारों को जिला प्रशासन द्वारा 10-10 हजार रुपये व रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा भी 10000-10000 की राशि प्रदान की है.

पूर्ण रूप से प्रभावितों में पूर्ण चंद सपुत्र उत्तम राम, बिहारी लाल पुत्र मोहर सिंह, चमनलाल पुत्र भागीरथ, चुन्नीलाल पुत्र भागीरथ, भागीरथ पुत्र झाबे राम, दविंदर सिंह पुत्र भागीरथ, बीर सिंह पुत्र भागीरथ, गिरधारी लाल पुत्र मोहर सिंह व यशपाल पुत्र उत्तम राम शामिल है. आंशिक रूप से प्रभावितों में किशन चंद पुत्र उदय राम, निरत सिंह पुत्र गुलाब चंद, घनश्याम पुत्र गुलाब चंद, निर्मला देवी पत्नी राजेन्द्र पाल, नारायण सिंह पुत्र परस राम व कलु देवी पत्नी परस राम शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: शिमला के मुनिश में एचआरटीसी बस हुई हादसे का शिकार, 25 यात्रियों को आई चोट

पटहिला गांव में 8 घर जलकर राख

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू की सैंज घाटी की बनोगी पंचायत के पटहिला गांव में आग लगने से भारी तबाही हुई है. भीषण अग्निकांड में 9 मकान जलकर राख हो गए हैं. इसमें पुश्तैनी और नवनिर्मित घर शामिल हैं. आज सुबह करीब 6 बजे भड़की आग से अफरातफरी मच गई. आग लगने से सर्दी के मौसम में कई लोग बेघर हो गए हैं. वहीं, देवता पझारी के मंदिर को कड़ी मशक्कत कर बचा लिया गया है.

आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है. अब प्रभावितों को सर्दी की चिंता सताने लगी है. आग लगने के बाद लकड़ी के बने ये घर देखते ही देखते राख में बदल गए. ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे. आग ने दो घंटे में करीब आठ मकानों को अपनी चपेट में ले लिया. जबकि देवता पझारी के मंदिर को काफी मुश्किल से बचा लिया गया है.

Kullu 8 houses burnt to ashes
सैंज घाटी के पटहिला गांव में 8 घर जलकर राख

अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा पूर्ण रूप से प्रभावित 9 परिवारों को फौरी राहत के तौर पर 25000-25000 रुपये की राशि 2-2 तिरपाल व कम्बल, राशन के अतिरिक्त एक-एक टेंट प्रदान किए गए. इसके अतिरिक्त जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा भी पूर्ण रूप से प्रभावित 9 परिवारों को 30000-30000 रुपये की राशि प्रदान की गई है, जबकि आंशिक रूप से प्रभावित परिवारों को जिला प्रशासन द्वारा 10-10 हजार रुपये व रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा भी 10000-10000 की राशि प्रदान की है.

पूर्ण रूप से प्रभावितों में पूर्ण चंद सपुत्र उत्तम राम, बिहारी लाल पुत्र मोहर सिंह, चमनलाल पुत्र भागीरथ, चुन्नीलाल पुत्र भागीरथ, भागीरथ पुत्र झाबे राम, दविंदर सिंह पुत्र भागीरथ, बीर सिंह पुत्र भागीरथ, गिरधारी लाल पुत्र मोहर सिंह व यशपाल पुत्र उत्तम राम शामिल है. आंशिक रूप से प्रभावितों में किशन चंद पुत्र उदय राम, निरत सिंह पुत्र गुलाब चंद, घनश्याम पुत्र गुलाब चंद, निर्मला देवी पत्नी राजेन्द्र पाल, नारायण सिंह पुत्र परस राम व कलु देवी पत्नी परस राम शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: शिमला के मुनिश में एचआरटीसी बस हुई हादसे का शिकार, 25 यात्रियों को आई चोट

Last Updated : Dec 14, 2023, 10:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.