ETV Bharat / state

बड़ा भुईंन में इस दिन आयोजित होगा जनमंच, 13 पंचायतों के लोगों की सुनी जाएंगी समस्याएं - हिमाचल प्रदेश

प्रदेश सरकार ने लोगों की समस्याओं को तुरंत हल करने के लिए शुरू किया था ये कार्यक्रम. कुल्लू में होगा 10वीं कड़ी का आयोजन. ई-समाधान पोर्टल पर अपलोड की जाएंगी लोगों की समस्याएं.

author img

By

Published : Feb 14, 2019, 3:07 PM IST

कुल्लू: आम लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान के लिए 3 मार्च को कुल्लू उपमंडल की ग्राम पंचायत बड़ा भुईंन में जनमंच का आयोजन किया जाएगा. जनमंच में उपमंडल की 13 पंचायतों से शिकायत मंगाई गई है.

undefined

आपको बता दें कि प्रदेश सरकार ने लोगों की समस्याओं को तुरंत हल करने के लिए इस कार्यक्रम की शुरुआत की थी. 3 मार्च को इसकी 10वीं कड़ी का आयोजन किया जा रहा है.
उपायुक्त यूनुस ने बताया कि पंचायत कार्यालय में दर्ज होने वाली जनशिकायतों को संबंधित विभागों को भेजा जाएगा तथा इन्हें ई-समाधान पोर्टल पर भी अपलोड किया जाएगा. जनमंच कार्यक्रम में सभी विभागों के अधिकारी इन जनशिकायतों की रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे.

बड़ा भुईंन में आयोजित जनमंच में चंसारी, पुईद, सेयोगी, न्यूली, तलोगी, भुईंन, जिया, दनोगी, कशावरी, बशौणा, शिलीहार और छेंउर पंचायतों के निवासियों से शिकायतें आमंत्रित की गई हैं।

कुल्लू: आम लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान के लिए 3 मार्च को कुल्लू उपमंडल की ग्राम पंचायत बड़ा भुईंन में जनमंच का आयोजन किया जाएगा. जनमंच में उपमंडल की 13 पंचायतों से शिकायत मंगाई गई है.

undefined

आपको बता दें कि प्रदेश सरकार ने लोगों की समस्याओं को तुरंत हल करने के लिए इस कार्यक्रम की शुरुआत की थी. 3 मार्च को इसकी 10वीं कड़ी का आयोजन किया जा रहा है.
उपायुक्त यूनुस ने बताया कि पंचायत कार्यालय में दर्ज होने वाली जनशिकायतों को संबंधित विभागों को भेजा जाएगा तथा इन्हें ई-समाधान पोर्टल पर भी अपलोड किया जाएगा. जनमंच कार्यक्रम में सभी विभागों के अधिकारी इन जनशिकायतों की रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे.

बड़ा भुईंन में आयोजित जनमंच में चंसारी, पुईद, सेयोगी, न्यूली, तलोगी, भुईंन, जिया, दनोगी, कशावरी, बशौणा, शिलीहार और छेंउर पंचायतों के निवासियों से शिकायतें आमंत्रित की गई हैं।

बड़ा भुईंन में जनमंच 3 मार्च को, 13 पंचायतों से जनशिकायतें आमंत्रित
कुल्लू
     आम लोगों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए प्रदेश सरकार की ओर से आरंभ किए जनमंच कार्यक्रम की कुल्लू जिला में दसवीं कड़ी में 3 मार्च को कुल्लू उपमंडल की ग्राम पंचायत बड़ा भुईंन के मुख्यालय पर जनमंच आयोजित किया जाएगा। इसके लिए ग्राम पंचायत बड़ा भुईंन, चंसारी, पुईद, सेयोगी, न्यूली, तलोगी, भुईंन, जिया, दनोगी, कशावरी, बशौणा, शिलीहार और छेंउर सहित कुल 13 पंचायतों के निवासियों से शिकायतें आमंत्रित की गई हैं। ये शिकायतें संबंधित पंचायत कार्यालय में दर्ज करवाई जा सकती हैं। 
  उपायुक्त यूनुस ने बताया कि पंचायत कार्यालय में दर्ज होने वाली जनशिकायतों को संबंधित विभागों को भेजा जाएगा तथा इन्हें ई-समाधान पोर्टल पर भी अपलोड किया जाएगा। 3 मार्च को जनमंच कार्यक्रम के दौरान सभी विभागों के अधिकारी इन जनशिकायतों की रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। इसके अलावा जनमंच से पहले ही कई जनसमस्याआंे के निवारण के लिए विभिन्न विभाग उक्त 13 पंचायतों में प्री-जनमंच कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। 
  उपायुक्त ने बताया कि आम लोगों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए प्रदेश सरकार ने जनमंच कार्यक्रम आरंभ किया है। प्रत्येक माह के पहले रविवार को हर जिले के किसी एक विधानसभा क्षेत्र में केबिनेट मंत्री की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है, जिसमें क्षेत्र की 10-12 पंचायतों की जनसमस्याओं का समाधान किया जाता है। प्रदेश के बड़े जिलों मंे अब महीने में दो बार जनमंच आयोजित किया जा रहा है। उपायुक्त ने बताया कि कर्मचारियों के स्थानांतरण, सरकारी नौकरी की मांग, अदालत में लंबित मामलों, नई स्कीमों की मांग और उदघाटनों से संबंधित मांगें जनमंच के लिए स्वीकार नहीं की जाती हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.