कुल्लू: आम लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान के लिए 3 मार्च को कुल्लू उपमंडल की ग्राम पंचायत बड़ा भुईंन में जनमंच का आयोजन किया जाएगा. जनमंच में उपमंडल की 13 पंचायतों से शिकायत मंगाई गई है.
आपको बता दें कि प्रदेश सरकार ने लोगों की समस्याओं को तुरंत हल करने के लिए इस कार्यक्रम की शुरुआत की थी. 3 मार्च को इसकी 10वीं कड़ी का आयोजन किया जा रहा है.
उपायुक्त यूनुस ने बताया कि पंचायत कार्यालय में दर्ज होने वाली जनशिकायतों को संबंधित विभागों को भेजा जाएगा तथा इन्हें ई-समाधान पोर्टल पर भी अपलोड किया जाएगा. जनमंच कार्यक्रम में सभी विभागों के अधिकारी इन जनशिकायतों की रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे.
बड़ा भुईंन में आयोजित जनमंच में चंसारी, पुईद, सेयोगी, न्यूली, तलोगी, भुईंन, जिया, दनोगी, कशावरी, बशौणा, शिलीहार और छेंउर पंचायतों के निवासियों से शिकायतें आमंत्रित की गई हैं।