कुल्लू: जिला कुल्लू के अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव के लिए दशहरा कमेटी ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. इस बार उत्सव में भाग लेने के लिए 332 देवी देवताओं को दशहरा कमेटी ने निमंत्रण भेजा है. ऐसे में अब अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव में आने वाले देवी देवताओं के कारकूनों द्वारा भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी जाएगी.
अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा: 24 अक्टूबर को ढालपुर के मैदान में अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव का शुभारंभ किया जाएगा. देवी देवताओं के महाकुंभ में अबकी बार 300 से ज्यादा देवी देवताओं के आने की उम्मीद है. दशहरा कमेटी ने प्रदेश के 332 देवी देवताओं को निमंत्रण भेजा है. बीते साल 304 देवी देवता अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव में शामिल हुए थे. ऐसे में अब देवी देवताओं के कारकून भी देवताओं के रथ और ढोल नगाड़ों की मरम्मत करने में भी जुट गए हैं.
7 दिन तक होगा उत्सव: अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव में भगवान रघुनाथ की रथ यात्रा देखने के लिए लाखों की संख्या में सैलानी ढालपुर मैदान पहुंचते हैं. इस उत्सव में माता हिडिंबा, देवता बिजली महादेव के साथ सैकड़ों देवी देवता अपनी उपस्थिति दर्ज करवाते हैं. दशहरा उत्सव के 7 दिनों तक जहां देवी देवताओं के दर्शनों के लिए लोगों की भीड़ रहती है. वहीं, यहां खरीदारी करने के लिए भी दूर-दूर से लोग पहुंचते हैं. इसके अलावा कला केंद्र में भी 7 दिनों तक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाता है.
दशहरे में देवताओं की उपस्थिती: दशहरा उत्सव समिति से मिली जानकारी के अनुसार साल 2015 में 230, देवी देवता अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव में शामिल हुए थे. जबकि 2016 में 227, 2017 में 249, 2018 में 264, 2019 में 282, 2020 में कोरोना के चलते 18, 2021 में 282 और साल 2022 में 304 देवी देवताओं ने अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई थी.
परेड में विदेशी सांस्कृतिक दल भी होंगे शामिल: अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव के दौरान 25 अक्टूबर 2023 को सांस्कृतिक परेड व 30 अक्टूबर 2023 को कुल्लू कार्निवल आयोजित किया जाएगा. दशहरा उत्सव समिति ने बताया कि दशहरा उत्सव के दौरान 25 अक्टूबर को आयोजित किए जाने वाले संस्कृत परेड में विदेशों के सांस्कृतिक दल, देश के विभिन्न राज्य के सांस्कृतिक दलों सहित प्रदेश व जिले के लगभग 50 सांस्कृतिक दल अपने-अपने देश व प्रदेशों की समृद्ध संस्कृति की प्रस्तुति देंगे.
कार्निवल में होगी 11 विभागों की झांकियां: इसी प्रकार 30 अक्टूबर 2023 को आयोजित होने वाले कुल्लू कार्निवल में भी प्रदेशभर से 50 महिला मंडल व सांस्कृतिक दल भाग लेंगे. इस दौरान 11 विभागों द्वारा अपने-अपने विभागों की उपलब्धियां पर आधारित झांकियां का प्रस्तुतीकरण किया जाएगा. जिनमें लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड, पर्यटन विभाग, उद्योग विभाग, वन विभाग, एनएचपीसी नगवाई, एचपीसीएल शाडाबाई, भाषा एवं संस्कृति विभाग व हिम ऊर्जा विभाग की झांकियां शामिल होंगी.
रथ मैदान से शुरू होगी सांस्कृतिक परेड: 25 अक्टूबर को आयोजित होने वाली सांस्कृतिक परेड अटल सदन स्थित रथ मैदान से शुरू होगी, जो माल रोड होते हुए जिला युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के कार्यालय से होते हुए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छात्र ढालपुर में समाप्त होगी. सांस्कृतिक परेड में कुल्लू जिले के वाद्य यंत्रों के दल भी भाग लेंगे. इस दौरान एक झांकी के माध्यम से कुल्लू जिले की संस्कृति को दिखाया जाएगा. जिला कुल्लू के सहायक आयुक्त शशि पाल नेगी ने बताया कि दशहरा उत्सव को लेकर अब बैठकों का दौर भी जारी है. वहीं, उत्सव के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों को लेकर भी रूपरेखा तैयार की जा रही है.