ETV Bharat / state

बुजुर्ग, मूक बधिर और पीड़ित महिलाओं का सहारा बनेगी सरकार, तीन जिलों में खुलेंगे इंटीग्रेटेड संस्थान - मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू

हिमाचल सरकार बुजुर्ग, मूक बधिर और पीड़ित महिलाओं का सहारा बनेगी. इसके लिए सरकार ने एक योजना भी तैयार की है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Himachal CM Sukhvinder singh sukhu) ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में बुजुर्गों, मूक बधिर, एकल महिला सहित पीड़ित महिलाओं का ख्याल रखने के लिए सरकार के द्वारा इंटीग्रेटेड संस्थान खोले जाएंगे. प्रदेश के तीन जिलों में ये संस्थान खुलेंगे.

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू
author img

By

Published : Jan 2, 2023, 6:01 PM IST

Updated : Jan 2, 2023, 6:14 PM IST

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू.

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में बीते दिनों मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के द्वारा जहां बेसहारा बच्चों के लिए सुख आश्रय कोष (Sukh Aashray Sahayata Kosh) का गठन किया गया, तो वहीं अब नए साल के अवसर पर उन्होंने कांग्रेस सरकार की पहली योजना को भी जनता को समर्पित किया है. विंटर कार्निवाल का शुभारंभ करने मनाली पहुंचे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Himachal CM Sukhvinder singh sukhu) ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में बुजुर्गों, मूक बधिर, एकल महिला सहित पीड़ित महिलाओं का ख्याल रखने के लिए सरकार के द्वारा इंटीग्रेटेड संस्थान खोले जाएंगे.

यह संस्थान हिमाचल प्रदेश के शिमला-कांगड़ा और सुंदर नगर में खोले जाएंगे. इसके लिए सामाजिक कल्याण विभाग के द्वारा के द्वारा कार्य किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इन तीनों ही संस्थानों में बुजुर्ग, मूकबधिर या पीड़ित महिलाओं की सेवा की जाएगी और सरकार के द्वारा उनकी विशेष रूप से मदद भी की जाएगी. उन्होंने कि बीते दिनों मंडी में पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश में फिर से 5 सालों के भीतर भाजपा की सरकार बनने की बात कही है. अगर उनमें इतना दम है तो वह 5 साल से पहले प्रदेश में भाजपा की सरकार बना कर दिखा लें.

मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर उन्हें इतना ही भरोसा था तो वह विधानसभा चुनावों में एक बार फिर से अपनी सरकार बना सकते थे. लेकिन अब जनता ने उन्हें पूरी तरह से नकार दिया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 5 मुद्दों को लेकर कांग्रेस सरकार काम करने जा रही है, जिसमें विशेष रूप से पर्यटन, हाइड्रो, उद्योग, शिक्षा और स्वास्थ्य शामिल है. इस पर सरकार जल्द ही नई योजना लेकर आ रही है और प्रदेश की जनता के बीच भी इस योजना का खुलासा जल्द किया जाएगा. वहीं, कैबिनेट के विस्तार पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही कैबिनेट का विस्तार किया जाएगा और हर जिले को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी.

ये भी पढ़ें: किन्नौर में माइनस तापमान के बीच स्थानीय लोगों ने घर पर ही मनाया नए साल का जश्न

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू.

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में बीते दिनों मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के द्वारा जहां बेसहारा बच्चों के लिए सुख आश्रय कोष (Sukh Aashray Sahayata Kosh) का गठन किया गया, तो वहीं अब नए साल के अवसर पर उन्होंने कांग्रेस सरकार की पहली योजना को भी जनता को समर्पित किया है. विंटर कार्निवाल का शुभारंभ करने मनाली पहुंचे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Himachal CM Sukhvinder singh sukhu) ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में बुजुर्गों, मूक बधिर, एकल महिला सहित पीड़ित महिलाओं का ख्याल रखने के लिए सरकार के द्वारा इंटीग्रेटेड संस्थान खोले जाएंगे.

यह संस्थान हिमाचल प्रदेश के शिमला-कांगड़ा और सुंदर नगर में खोले जाएंगे. इसके लिए सामाजिक कल्याण विभाग के द्वारा के द्वारा कार्य किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इन तीनों ही संस्थानों में बुजुर्ग, मूकबधिर या पीड़ित महिलाओं की सेवा की जाएगी और सरकार के द्वारा उनकी विशेष रूप से मदद भी की जाएगी. उन्होंने कि बीते दिनों मंडी में पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश में फिर से 5 सालों के भीतर भाजपा की सरकार बनने की बात कही है. अगर उनमें इतना दम है तो वह 5 साल से पहले प्रदेश में भाजपा की सरकार बना कर दिखा लें.

मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर उन्हें इतना ही भरोसा था तो वह विधानसभा चुनावों में एक बार फिर से अपनी सरकार बना सकते थे. लेकिन अब जनता ने उन्हें पूरी तरह से नकार दिया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 5 मुद्दों को लेकर कांग्रेस सरकार काम करने जा रही है, जिसमें विशेष रूप से पर्यटन, हाइड्रो, उद्योग, शिक्षा और स्वास्थ्य शामिल है. इस पर सरकार जल्द ही नई योजना लेकर आ रही है और प्रदेश की जनता के बीच भी इस योजना का खुलासा जल्द किया जाएगा. वहीं, कैबिनेट के विस्तार पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही कैबिनेट का विस्तार किया जाएगा और हर जिले को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी.

ये भी पढ़ें: किन्नौर में माइनस तापमान के बीच स्थानीय लोगों ने घर पर ही मनाया नए साल का जश्न

Last Updated : Jan 2, 2023, 6:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.