कुल्लू: पर्यटन नगरी मनाली के समीप सोलंग वैली में भारी बर्फबारी के बीच लगभग 400 से 500 पर्यटकों के वाहन फंस गए हैं. जानकारी के अनुसार देर शाम मनाली और साथ लगते पर्यटन स्थलों में हुई बर्फबारी के चलते कोठी और सोलंगनाला घूमने गए हुए सैलानियों की गाड़ियां रास्ते में फंस गई हैं.
बर्फ में फिसलन होने की वजह से बाहरी राज्यों से आये हुए चालकों को वाहन चलाने में परेशानी आ रही है. कई जगहों पर बर्फ में स्किड होने की वजह से गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है. जानकारी के अनुसार गाड़ियां न चलने की वजह से कुछ सैलानी पलचान और कुलंग से पैदल मनाली की ओर निकल पड़े हैं.
वहीं, दूसरी ओर प्रशासन से रेस्क्यू शुरू कर दिया है. प्रशासन स्थानीय टैक्सी यूनियन के साथ मिल कर रेस्क्यू कर रहा है. प्रशासन के अनुसार समय रहते सभी सैलानियों को सुरिक्षत मनाली लाया जाएगा.
अलेऊ टैक्सी यूनियन के महासचिव राम रत्न शर्मा ने बताया कि वह अपनी पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए हैं और सभी सैलानियों और उनके वाहनों को सुरक्षित स्थानों में लाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- HPU में ICDEOL में छात्रों को साल में 2 बार मिलेगा प्रवेश, एडमिशन के लिए 15 जनवरी को खुलेगा पोर्टल