ETV Bharat / state

मलाणा से कुल्लू आ रही थी निगम की बस, टायर फटने से 3 छात्राएं घायल

बस मलाणा से कुल्लू आ रही थी, रास्ते में जब बस जरी में सवारी बैठाने के लिए रुकी लेकिन जैसे ही बस में छात्राएं चढ़ने लगी तो अचानक बस का टायर फट गया और तीन छात्राएं घायल हो गई.

मलाणा से कुल्लू आ रही थी निगम की बस, टायर फटने से 3 छात्राएं घायल
author img

By

Published : Oct 3, 2019, 2:08 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी में निगम की बस का टायर फट गया, जिसके चलते बस में बैठी 3 छात्राएं घायल हो गईं. घायल छात्राओं को इलाज के लिए कुल्लू अस्पताल भेजा गया है.

जानकारी के अनुसार बस मलाणा से कुल्लू आ रही थी. रास्ते में जब बस जरी में सवारी बैठाने के लिए रुकी लेकिन जैसे ही बस में छात्राएं चढ़ने लगी तो अचानक बस का टायर फट गया और छात्राएं घायल हो गई. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस बस की हालत दयनीय थी और टायर बिल्कुल घिस चुके थे.

hrtc bus tyre burst in kullu, three school girls injured
मणिकर्ण घाटी में निगम की बस का टायर फट गया

जैसे ही गाड़ी का टायर फटा जरी के पार्वती टैक्सी यूनियन के ऑपरेटरों ने छात्राओं को तुरंत अस्पताल पहुंचाया. छात्राओं का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें: दरवाजा खुला रख कर सो रहा था उप-प्रधान, लुटेरे ने पहले गला दबाया...फिर लूटे 30 हजार

कुल्लू: जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी में निगम की बस का टायर फट गया, जिसके चलते बस में बैठी 3 छात्राएं घायल हो गईं. घायल छात्राओं को इलाज के लिए कुल्लू अस्पताल भेजा गया है.

जानकारी के अनुसार बस मलाणा से कुल्लू आ रही थी. रास्ते में जब बस जरी में सवारी बैठाने के लिए रुकी लेकिन जैसे ही बस में छात्राएं चढ़ने लगी तो अचानक बस का टायर फट गया और छात्राएं घायल हो गई. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस बस की हालत दयनीय थी और टायर बिल्कुल घिस चुके थे.

hrtc bus tyre burst in kullu, three school girls injured
मणिकर्ण घाटी में निगम की बस का टायर फट गया

जैसे ही गाड़ी का टायर फटा जरी के पार्वती टैक्सी यूनियन के ऑपरेटरों ने छात्राओं को तुरंत अस्पताल पहुंचाया. छात्राओं का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें: दरवाजा खुला रख कर सो रहा था उप-प्रधान, लुटेरे ने पहले गला दबाया...फिर लूटे 30 हजार

Intro:चलती बस का टायर फटा, 3 छात्राएं घायल
मलाणा से कुल्लू आ रही थी निगम की बसBody:

जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी में निगम की बस का टायर फट गया। जिस कारण बस में बैठी 3 छात्राएं घायल हो गई। घायल छात्राओं को इलाज के लिए कुल्लू अस्पताल भेजा गया है। जहां डॉक्टरों द्वारा उनका इलाज किया जा था है। मिली जानकारी के मुताबिक यह बस मलाणा से कुल्लू आ रही थी। रास्ते में जब यह बस जरी में सवारी उठाने के रूकी तो जरी स्कूल की छात्राएं जैसे ही बस में चढ़ने लगी तो अचानक बस का टायर फट गया और छात्राएं घायल हो गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस बस की हालत दयनीय थी और टायर बिल्कुल घिस चुके थे। Conclusion:जैसे ही गाड़ी का टायर फटा जरी के पार्वती टैक्सी यूनियन के ऑपरेटरों ने छात्राओं को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। छात्राओं का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.