कुल्लू: जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी में निगम की बस का टायर फट गया, जिसके चलते बस में बैठी 3 छात्राएं घायल हो गईं. घायल छात्राओं को इलाज के लिए कुल्लू अस्पताल भेजा गया है.
जानकारी के अनुसार बस मलाणा से कुल्लू आ रही थी. रास्ते में जब बस जरी में सवारी बैठाने के लिए रुकी लेकिन जैसे ही बस में छात्राएं चढ़ने लगी तो अचानक बस का टायर फट गया और छात्राएं घायल हो गई. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस बस की हालत दयनीय थी और टायर बिल्कुल घिस चुके थे.
जैसे ही गाड़ी का टायर फटा जरी के पार्वती टैक्सी यूनियन के ऑपरेटरों ने छात्राओं को तुरंत अस्पताल पहुंचाया. छात्राओं का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें: दरवाजा खुला रख कर सो रहा था उप-प्रधान, लुटेरे ने पहले गला दबाया...फिर लूटे 30 हजार