ETV Bharat / state

KULLU: न्यूली से शेंशर के लिए एचआरटीसी बस सेवा बहाल, ढाई माह बाद सड़क पर दौड़ी बस - एचआरटीसी बस सेवा

बंजार के सैंज घाटी के न्यूली से शेंशर के लिए एक बार फिर से एचआरटीसी बस सेवा बहाल हो गई है. करीब ढाई महीने के बाद बस सेवा बहाल होने से लोगों को राहत मिली है. दरअसल भारी बारिश के कारण यह सड़क जगह जगह क्षतिग्रस्त हो चुकी थी, ऐसे में बंजार के सैंज घाटी के न्यूली से शेंशर सड़क मार्ग पर अब ढाई माह के बाद एक बार फिर से बस सेवा शुरू हो गई है. बस सेवा बहाल होने से लोगों ने राहत की सांस ली है. पढ़ें पूरी खबर... (HRTC bus service restored from Sainj) (HRTC Bus Service from Sainj to Shenshar)

HRTC Bus Service from Sainj to Shenshar
न्यूली से शेंशर के लिए शुरू हुई HRTC की बस सेवा,
author img

By

Published : Nov 29, 2022, 2:31 PM IST

कुल्लू: हिमाचल के अधिकांश क्षेत्रों में एचआरटीसी बस सेवा पर ही लोग सबसे अधिक निर्भर है. ऐसे में अगर किसी क्षेत्र में बस सेवा बाधित हो जाए तो स्थानीय लोगों को कितनी परेशानी होती होगी, इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है. वहीं, जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार में पिछले ढाई महीने से बस सेवा बाधित होने से परेशानी झेल रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर है. दरअसल बंजार के सैंज घाटी के न्यूली से शेंशर सड़क मार्ग पर अब ढाई माह के बाद एक बार फिर से बस सेवा शुरू हो गई है. वहीं, ढाई माह के बाद बस सेवा शुरू होने पर ग्रामीणों ने भी लोक निर्माण विभाग व निगम प्रशासन का आभार व्यक्त किया है. (HRTC Bus Service from Sainj to Shenshar)

बता दें कि भारी बारिश के कारण यह सड़क जगह जगह क्षतिग्रस्त हो चुकी थी और यहां पर डंगे भी टूट गए थे, जिस कारण इस सड़क पर बड़े वाहन की सुविधा स्थानीय लोगो को नहीं मिल पा रही थी. हालांकि छोटे वाहनों के लिए लोक निर्माण विभाग के द्वारा कुछ समय पहले सड़क को बहाल कर दिया गया था, लेकिन बड़े वाहनों और बस की आवाजाही यहां से शुरू नहीं हो पाई थी. (HRTC bus service restored from Sainj)

ऐसे में स्थानीय लोगों ने भी कई बार विभाग के समक्ष इस सड़क मार्ग को बड़े वाहनों के लिए बाहर करने की बात कही थी. लिहाजा अब इस सड़क पर एचआरटीसी की बस सेवा शुरू हो गई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सोमवार रात के समय एचआरटीसी की बस ढाई महीने के बाद गांव पहुंची. ऐसे में अब बस सेवा शुरू होने से लोगों को सैंज जाने के लिए सुविधा मिल गई है. (Bus Service in Kullu)

स्थानीय लोगों ने कहा कि, लंबे समय तक बस सेवा शुरू न होने के चलते स्कूल कॉलेज व आईटीआई के छात्र छात्राओं को 5 किलोमीटर से अधिक पैदल सफर तय कर रहा था. वहीं, लोगों को भी टैक्सी में भारी किराया देकर सैंज का रुख करना पड़ रहा था. गौर रहे कि करीब 15 किलोमीटर लंबी यह सड़क बरसात के दिनों में भारी बारिश के चलते जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो गई थी और कई जगह पर भूस्खलन भी हुआ था. अब लोक निर्माण विभाग के द्वारा सड़क को बड़े वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है. जिस पर अब स्थानीय लोगों ने भी लोक निर्माण विभाग व निगम प्रबंधन का आभार व्यक्त किया है. (Public Works Department Kullu)

ये भी पढ़ें: करसोग में वाया शियोग बस सेवा होगी बहाल, ग्रामीणों को 19 महीने बाद फिर मिलेगी बस सुविधा

कुल्लू: हिमाचल के अधिकांश क्षेत्रों में एचआरटीसी बस सेवा पर ही लोग सबसे अधिक निर्भर है. ऐसे में अगर किसी क्षेत्र में बस सेवा बाधित हो जाए तो स्थानीय लोगों को कितनी परेशानी होती होगी, इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है. वहीं, जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार में पिछले ढाई महीने से बस सेवा बाधित होने से परेशानी झेल रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर है. दरअसल बंजार के सैंज घाटी के न्यूली से शेंशर सड़क मार्ग पर अब ढाई माह के बाद एक बार फिर से बस सेवा शुरू हो गई है. वहीं, ढाई माह के बाद बस सेवा शुरू होने पर ग्रामीणों ने भी लोक निर्माण विभाग व निगम प्रशासन का आभार व्यक्त किया है. (HRTC Bus Service from Sainj to Shenshar)

बता दें कि भारी बारिश के कारण यह सड़क जगह जगह क्षतिग्रस्त हो चुकी थी और यहां पर डंगे भी टूट गए थे, जिस कारण इस सड़क पर बड़े वाहन की सुविधा स्थानीय लोगो को नहीं मिल पा रही थी. हालांकि छोटे वाहनों के लिए लोक निर्माण विभाग के द्वारा कुछ समय पहले सड़क को बहाल कर दिया गया था, लेकिन बड़े वाहनों और बस की आवाजाही यहां से शुरू नहीं हो पाई थी. (HRTC bus service restored from Sainj)

ऐसे में स्थानीय लोगों ने भी कई बार विभाग के समक्ष इस सड़क मार्ग को बड़े वाहनों के लिए बाहर करने की बात कही थी. लिहाजा अब इस सड़क पर एचआरटीसी की बस सेवा शुरू हो गई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सोमवार रात के समय एचआरटीसी की बस ढाई महीने के बाद गांव पहुंची. ऐसे में अब बस सेवा शुरू होने से लोगों को सैंज जाने के लिए सुविधा मिल गई है. (Bus Service in Kullu)

स्थानीय लोगों ने कहा कि, लंबे समय तक बस सेवा शुरू न होने के चलते स्कूल कॉलेज व आईटीआई के छात्र छात्राओं को 5 किलोमीटर से अधिक पैदल सफर तय कर रहा था. वहीं, लोगों को भी टैक्सी में भारी किराया देकर सैंज का रुख करना पड़ रहा था. गौर रहे कि करीब 15 किलोमीटर लंबी यह सड़क बरसात के दिनों में भारी बारिश के चलते जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो गई थी और कई जगह पर भूस्खलन भी हुआ था. अब लोक निर्माण विभाग के द्वारा सड़क को बड़े वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है. जिस पर अब स्थानीय लोगों ने भी लोक निर्माण विभाग व निगम प्रबंधन का आभार व्यक्त किया है. (Public Works Department Kullu)

ये भी पढ़ें: करसोग में वाया शियोग बस सेवा होगी बहाल, ग्रामीणों को 19 महीने बाद फिर मिलेगी बस सुविधा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.