कुल्लू: जिला कुल्लू में मौसम खुलने पर एचआरटीसी केलांग डिपो की दो बसों को ट्रायल पर चलाया गया, लेकिन केलांग से मनाली आ रही निगम की बस धुंधी से लौट गई. यहां उतराई होने से फिसलने का खतरा अधिक है. ऐसे में केलांग से मनाली का ट्रायल सफल नहीं हो सका है.
मनाली के लिए दस सवारियों को लेकर गई बस बाद में जिला मुख्यालय केलांग पहुंची. इसके अलावा मनाली से केलांग के लिए भेजी पहुंच गई थी. निगम ने बर्फबारी के बाद ट्रायल के आधार पर मनाली और केलांग के लिए भेजी थी, लेकिन अटल टनल रोहतांग के साउथ पोर्टल के धुंधी क्षेत्र में दो से तीन स्थानों पर फिसलन होने से केलांग से मनाली जाने वाली बस को साउथ पोर्टल धुंधी से वापस केलांग भेजा गया,
एचआरटीसी केलांग के क्षेत्रीय प्रबंधक मंगल चंद मनेपा ने बताया कि केलांग से धुंधी तक बसों के साथ सड़क का निरीक्षण करने के लिए निगम के निरीक्षक चुनी लाल भी गए थे. उन्होंने बताया कि दो बिंदु पर सड़क फिसलन भरी पाई गई. ऐसे में धुंधी से बस वापस केलांग भेजी गई. मनाली से धुंधी तक सड़क का परीक्षण किया और दस यात्रियों को लेकर बस केलांग रवाना हुई. उन्होंने कहा कि एक-दो दिनों में मार्ग दुरुस्त होने पर बस सेवा बहाल की जाएगी.
मनेपा ने बताया कि बीआरओ के मजदूर फिसलन भरी सड़क को ठीक करने के लिए यूरिया और नमक का इस्तेमाल कर रहे हैं. क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि सड़क दुरुस्त होने पर कुल्लू और उदयपुर के बीच भी बस को जल्द शुरू किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: कुल्लू के वार्ड नंबर-11 में हो रहा पार्किंग का निर्माण, 150 वाहन हो पाएंगे पार्क