कुल्लू: हिमाचल के जिला कुल्लू के बंजार में हुए बस हादसे पर परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने संवेदना जताई है. परिवहन मंत्री ने कहा कि हादसे में 43 लोगों की मौत हो चुकी है और 35 लोग घायल हैं. गोविंद सिंह ठाकुर ने हादसे का कारण ओवरलोडिंग बताया. उन्होंने कहा कि घायलों को देखने सीएम जयराम शुक्रवार को कुल्लू पहुंचने वाले हैं.
परिवहन मंत्री कहा कि बस में ओवरलोडिंग थी. उन्होंने कहा कि ड्राइवर का बस पर नियंत्रण नहीं रहा होगा और ये जांच का विषय है. दुर्घटनास्थल पर रेस्कयू ऑपरेशन को तेजी से किया गया. रेस्क्यू में स्थानीय लोगों और प्रशासन की पूरी भागेदारी रही. गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि मृतकों के परिजनों और घायलों को फौरी राहत दे दी गई है.
बता दें कि महावीर कोच बस (एचपी 65-7065) ओवरलोड होकर बंजार से गाड़ागुशैणी की तरफ जा रही थी. बस जैसे ही बंजार से करीब दो किलोमीटर आगे तीखे बयोठ मोड़ के पास पहुंची तो अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. सड़क से गिरते ही बस पहाड़ी से जा टकराई, जिससे उसके दो हिस्से हो गए.
सूचना के बाद पुलिस और आसपास के ग्रामीण घटना स्थल पर देवदूत बनकर पहुंचे. जिला भर से एंबुलेंस भेजी गईं. लोगों ने सबसे पहले हादसे में घायल हुए लोगों को बाहर निकाला. पहाड़ी पर फंसे कई घायलों को रस्सी के सहारे खड्ड में उतारा और बाद में लोगों ने पीठ पर उठाकर तार स्पैन (रस्सी का झूला) से सड़क तक पहुंचाया. यहां से 108 एबुंलेंस से घायलों को बंजार अस्पताल लाया गया. जिले की सभी एंबुलेंस घायलों को लाने में लगा दी गईं. इसके बाद हादसे में मृतकों को बाहर निकाला गया.