शिमला: हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के बाद पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खुशी से खिल गए हैं. कुल्लू-मनाली के होटल कारोबारियों को इस साल बेहतरीन टूरिस्ट सीजन की उम्मीद है. प्रदेश में आपदा के बाद अब ज्यादातर सड़कें बहाल कर दी गई हैं. वहीं, बर्फबारी का सिलसिला भी शुरू हो गया है. लाहौल घाटी की तरफ कई-कई फीट बर्फबारी हुई है. जिसके बाद से कुल्लू-मनाली में पर्यटकों की आमद बढ़ने लगी है.
बर्फबारी के बाद बढ़ेगा पर्यटन! गौरतलब है कि इस साल मानसून सीजन में हुई भयंकर तबाही से पर्यटन की रफ्तार बिल्कुल थम गई थी. प्रदेश के पर्यटन उद्योग को भारी नुकसान पहुंचा था. फेडरेशन ऑफ हिमाचल होटल्स एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष गजेंद्र ठाकुर ने बताया कि मौजूदा समय में कुल्लू-मनाली में सैलानियों की ऑक्यूपेंसी 40-50 प्रतिशत की बीच है. मगर बर्फबारी के बाद अब पर्यटन कारोबारियों में उम्मीद जगी. मनाली के होटल कारोबारियों को उम्मीद है कि क्रिसमस और नए साल के अवसर पर सैलानियों की यह ऑक्यूपेंसी 100 प्रतिशत होगी.
मनाली के होटल कारोबियों की खास तैयारियां: गजेंद्र ठाकुर ने बताया कि खासकर मनाली में होटल कारोबारियों ने पर्यटकों के वेलकम के लिए साल के आखिरी सप्ताह में कई कार्यक्रमों की योजना बनाई है. वहीं, लाहौल घाटी और आसपास के इलाकों में बर्फबारी के बाद केलांग और सिस्सू की सड़कें बंद हो गई हैं. जिसके चलते पुलिस प्रशासन द्वारा इन क्षेत्रों में पर्यटकों को जाने से पहले सावधानी बरतने की अपील की गई है.
केलांग में माइनस में गया तापमान: वहीं, मौसम विभाग द्वारा 8 दिसंबर तक प्रदेश में शुष्क मौसम की संभावना जताई गई है. हालांकि इसके बावजूद हिमाचल के विभिन्न क्षेत्रों में बीते दिनों बादल छाए रहे और बर्फीली हवाएं चलीं. जबकि ऊंची पहाड़ियों और आदिवासी इलाकों में भीषण शीत लहर ने तापमान को गिरा दिया. प्रदेश के न्यूनतम तापमान में और गिरावट आई और केलांग माइनस 4.1 डिग्री कम तापमान के साथ सबसे ठंडा रहा, इसके बाद सुमदो में माइनस 2.6 डिग्री, कल्पा माइनस 0.8 डिग्री, रिकांगपिओ 2.2 डिग्री, नारकंडा 2.5 डिग्री और मनाली में 2.9 डिग्री तापमान रहा.
हिमाचल में बारिश-बर्फबारी: वहीं, अगर बात करें 30 नवंबर और 1 दिसंबर के बीच बर्फबारी और बारिश की तो अटल रोहतांग सुरंग के उत्तरी पोर्टल और दक्षिणी पोर्टल पर 23 सेमी और 10 सेमी बर्फबारी हुई. जबकि सिस्सू और कोकसर में 20 सेमी और 17 सेमी बर्फबारी दर्ज की गई, इसके बाद केलांग में 5 सेमी और गोंदला में 4 सेमी बर्फबारी हुई, जबकि कोठी में 7 मिमी, शिमला में 6 मिमी और मनाली में 3 मिमी बारिश हुई.
ये भी पढे़ं: बर्फ से लदी हिमाचल की पहाड़ियां, यहां देखिए खूबसूरत नजारों की एक झलक