ETV Bharat / state

देवभूमि में फैल रहा नशे का जाल, महज 9 महीनों में NDPS एक्ट में 1715 मामले दर्ज, 236 किलो नशे की खेप बरामद - kullu police action against drug peddlers

Himachal NDPS Cases: हिमाचल प्रदेश में नशा तस्करों की जड़े अब गहरी होती जा रही है. आए दिन नशा तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं. हिमाचल पुलिस की ओर से जारी किए आंकड़े बता रहे हैं कि साल 2023 के बीते 9 महीनों में 1715 एनडीपीएस एक्ट में मामले दर्ज किए गए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

kullu police report on drug peddlers
हिमाचल प्रदेश में फैल रहा नशे का जाल
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 8, 2023, 6:11 PM IST

Updated : Nov 8, 2023, 9:48 PM IST

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में नशा तस्करों के हौसले बुलंद हैं. हालांकि, प्रदेश पुलिस द्वारा लगातार नशा तस्करों पर कार्रवाई की जा रही है, लेकिन उसके बाद भी नशे का काला कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदेश में पुलिस के आंकड़े इस बात की गवाही दे रहे हैं कि पुलिस की सख्ती के बाद भी हर साल नशा तस्करी के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. जबकि पुलिस द्वारा हर साल नशीले पदार्थों को भारी मात्रा में जब्त किया जा रहा है. वहीं, प्रदेश सरकार भी नशे को खत्म करने के दावे तो हर मंच से कर रही है, लेकिन धरातल पर एसा दिखाई नहीं दे रहा है.

Himachal police report on drug peddlers
पिछले 9 महीनों में NDPS एक्ट में 1715 मामले दर्ज

हिमाचल प्रदेश के शिमला, सोलन, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, ऊना और जिला कुल्लू सहित कई इलाकों में आए दिन हेरोइन और चरस की तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं. इनमें सबसे अधिक युवा वर्ग संलिप्त पाया जा रहा है. इनमें युवक के साथ साथ युवतियों की गतिविधियां भी अधिक पाई जा रही है. ऐसे में नशा तस्कर अब कम उम्र के युवक और युवतियों को अपना निशाना बना रहे हैं. वहीं, इन नशीले पदार्थों के चपेट में आकर युवाओं का भविष्य खराब हो रहा है. इसके अलावा अधिक नशा करने के कारण युवाएं मौत की चपेट में भी आ रहे हैं.

हिमाचल में साल 2022 में नशा तस्करी के 1517 मामले सामने आए थे. वहीं, पुलिस ने 358 किलोग्राम चरस बरामद की थी. इसके अलावा विभिन्न मामलों में 32 किलोग्राम अफीम और 341 किलोग्राम अफीम के बीज बरामद किए थे. 70 हजार से अधिक भांग के पौधे नष्ट किए गए थे. वहीं, ब्राउन शुगर 22 ग्राम, हेरोइन 11 किलो 500 ग्राम और 60 ग्राम स्मैक भी बरामद की गई थी. नशीले पदार्थ मोरफिन भी 5 ग्राम बरामद हुआ था और 165 किलोग्राम गांजा भी पुलिस ने अपने कब्जे में लिया था. यही नगीं साल 2022 में हिमाचल प्रदेश में पुलिस ने अफीम डोडा 27 किलोग्राम नशीला सिरप 807 बोतल एमडीएमए 21 ग्राम, एमडीएम 67 ग्राम सहित अन्य नशीले पदार्थ बरामद किए थे.

Himachal police report on drug peddlers
हिमाचल पुलिस की ओर से जारी किए गए आंकड़े

साल 2023 के जनवरी से लेकर सितंबर माह की बात करें तो हिमाचल में नशीले पदार्थों की तस्करी के कुल 1715 मामले पुलिस के द्वारा दर्ज किए गए हैं. जिनमें 236 किलोग्राम से अधिक चरस बरामद की गई है. वहीं, 30 किलोग्राम से अधिक अफीम और 651 किलोग्राम से अधिक अफीम का बीज बरामद किया गया है. पुलिस ने 15 लाख से अधिक भांग के पौधे भी नष्ट किए हैं. वहीं, 12 किलोग्राम से अधिक हेरोइन और 39 ग्राम स्मैक भी बरामद की गई है. इसके अलावा 103 किलोग्राम गांजा और 625 किलोग्राम अफीम डोडा भी पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है.

हिमाचल प्रदेश के डीजीपी संजय कुंडू का कहना है कि नशे को खत्म करने के लिए पुलिस के द्वारा पूरे प्रदेश में विशेष अभियान चलाया गया है. इसमें पुलिस को सफलता भी मिल रही है. इसके अलावा बाहरी राज्यों के पुलिस के साथ भी संपर्क किया जा रहा है और बाहरी राज्यों से जो नशीले पदार्थ आ रहे हैं. उसे रोकने के लिए भी पुलिस के द्वारा रणनीति के तहत काम किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल के शिक्षण संस्थानों में घुल रहा नशे का जहर, 2018 में नौणी यूनिवर्सिटी कैंपस के चिन्मय स्कूल में नशा बिकने पर हाई कोर्ट ने लिया था संज्ञान

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में नशा तस्करों के हौसले बुलंद हैं. हालांकि, प्रदेश पुलिस द्वारा लगातार नशा तस्करों पर कार्रवाई की जा रही है, लेकिन उसके बाद भी नशे का काला कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदेश में पुलिस के आंकड़े इस बात की गवाही दे रहे हैं कि पुलिस की सख्ती के बाद भी हर साल नशा तस्करी के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. जबकि पुलिस द्वारा हर साल नशीले पदार्थों को भारी मात्रा में जब्त किया जा रहा है. वहीं, प्रदेश सरकार भी नशे को खत्म करने के दावे तो हर मंच से कर रही है, लेकिन धरातल पर एसा दिखाई नहीं दे रहा है.

Himachal police report on drug peddlers
पिछले 9 महीनों में NDPS एक्ट में 1715 मामले दर्ज

हिमाचल प्रदेश के शिमला, सोलन, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, ऊना और जिला कुल्लू सहित कई इलाकों में आए दिन हेरोइन और चरस की तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं. इनमें सबसे अधिक युवा वर्ग संलिप्त पाया जा रहा है. इनमें युवक के साथ साथ युवतियों की गतिविधियां भी अधिक पाई जा रही है. ऐसे में नशा तस्कर अब कम उम्र के युवक और युवतियों को अपना निशाना बना रहे हैं. वहीं, इन नशीले पदार्थों के चपेट में आकर युवाओं का भविष्य खराब हो रहा है. इसके अलावा अधिक नशा करने के कारण युवाएं मौत की चपेट में भी आ रहे हैं.

हिमाचल में साल 2022 में नशा तस्करी के 1517 मामले सामने आए थे. वहीं, पुलिस ने 358 किलोग्राम चरस बरामद की थी. इसके अलावा विभिन्न मामलों में 32 किलोग्राम अफीम और 341 किलोग्राम अफीम के बीज बरामद किए थे. 70 हजार से अधिक भांग के पौधे नष्ट किए गए थे. वहीं, ब्राउन शुगर 22 ग्राम, हेरोइन 11 किलो 500 ग्राम और 60 ग्राम स्मैक भी बरामद की गई थी. नशीले पदार्थ मोरफिन भी 5 ग्राम बरामद हुआ था और 165 किलोग्राम गांजा भी पुलिस ने अपने कब्जे में लिया था. यही नगीं साल 2022 में हिमाचल प्रदेश में पुलिस ने अफीम डोडा 27 किलोग्राम नशीला सिरप 807 बोतल एमडीएमए 21 ग्राम, एमडीएम 67 ग्राम सहित अन्य नशीले पदार्थ बरामद किए थे.

Himachal police report on drug peddlers
हिमाचल पुलिस की ओर से जारी किए गए आंकड़े

साल 2023 के जनवरी से लेकर सितंबर माह की बात करें तो हिमाचल में नशीले पदार्थों की तस्करी के कुल 1715 मामले पुलिस के द्वारा दर्ज किए गए हैं. जिनमें 236 किलोग्राम से अधिक चरस बरामद की गई है. वहीं, 30 किलोग्राम से अधिक अफीम और 651 किलोग्राम से अधिक अफीम का बीज बरामद किया गया है. पुलिस ने 15 लाख से अधिक भांग के पौधे भी नष्ट किए हैं. वहीं, 12 किलोग्राम से अधिक हेरोइन और 39 ग्राम स्मैक भी बरामद की गई है. इसके अलावा 103 किलोग्राम गांजा और 625 किलोग्राम अफीम डोडा भी पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है.

हिमाचल प्रदेश के डीजीपी संजय कुंडू का कहना है कि नशे को खत्म करने के लिए पुलिस के द्वारा पूरे प्रदेश में विशेष अभियान चलाया गया है. इसमें पुलिस को सफलता भी मिल रही है. इसके अलावा बाहरी राज्यों के पुलिस के साथ भी संपर्क किया जा रहा है और बाहरी राज्यों से जो नशीले पदार्थ आ रहे हैं. उसे रोकने के लिए भी पुलिस के द्वारा रणनीति के तहत काम किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल के शिक्षण संस्थानों में घुल रहा नशे का जहर, 2018 में नौणी यूनिवर्सिटी कैंपस के चिन्मय स्कूल में नशा बिकने पर हाई कोर्ट ने लिया था संज्ञान

Last Updated : Nov 8, 2023, 9:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.