मनाली/कुल्लू: मनाली के पर्यटन स्थलों में मंगलवार को एक बार फिर से ताजा हिमपात हुआ है. जिला के कई हिस्सों में बारिश भी हुई है. बारिश और बर्फबारी के चलते थोड़ी मुश्किलें भी बढ़ गई है. सोलंग नाला क्षेत्र में बर्फबारी का आनंद लेने पहुंचे पर्यटकों के वाहनों का बर्फ में फिसलने का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
अटल टनल फिलहाल पर्यटकों के लिए बंद
खराब मौसम को देखते हुए अटल टनल रोहतांग अभी कुछ दिन पर्यटकों के लिए बंद रहेगी. लाहौल-स्पीति व कुल्लू पुलिस ने भी पर्यटकों से जोखिम ना उठाने का आग्रह किया है. पर्यटन क्षेत्र से जुड़ कारोबारियों को बर्फबारी होने से बेहतर कारोबार होने की उम्मीद जगी है. कई जगहों पर एडवांस बुकिंग भी हो रही है.
4 जनवरी को भी डेढ़ हजार तक वाहन पहुंचे मनाली
20 दिसंबर से अन्य राज्य के पर्यटक भारी संख्या में कुल्लू और मनाली आ रहे हैं. 4 जनवरी को भी डेढ़ हजार तक वाहन मनाली पहुंचे हैं. पर्यटन नगरी मनाली आने वाले पर्यटकों के लिए मौसम सुहावना बना हुआ है. अटल टनल हालांकि सैलानियों के लिए बंद है लेकिन पर्यटक बर्फबारी के बीच अंजनी महादेव और अन्य स्थलों का मजा ले रहे हैं.
पर्यटकों की आमद अधिक होने से नेहरु कुण्ड तक ट्रैफिक की समस्या आ रही है, लेकिन पुलिस प्रशासन भी लगातार भारी बारिश के बीच अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
पर्यटकों से अपील
वहीं, एसडीएम मनाली ने भी पर्यटकों से अपील की है कि वे मौसम की स्थिति को देखकर ही पर्यटन स्थलों का रुख करें और बर्फबारी के बीच जाने का जोखिम न उठाएं.
ये भी पढ़ेंः- आनी: आग में झुलसा व्यक्ति, दर्दनाक मौत