ETV Bharat / state

पहाड़ी क्षेत्रों में हिमखंड गिरने का खतरा, लाहौल घाटी में सड़क बहाली में जुटा बीआरओ - बाह्य सराज

बाह्य सराज की तरफ से एनएच की मशीनरी जलोड़ी दर्रा पहुंच गई है. मौसम साफ रहने पर तीन दिन में दर्रा यातायात के लिए खुल सकता है.

Heavy snowfall alert in upper himachal
पहाड़ी क्षेत्रों में हिमखंड गिरने का खतरा
author img

By

Published : Dec 19, 2019, 2:54 PM IST

कुल्लू: रोहतांग समेत जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मौसम खुलने पर प्रशासन के साथ बीआरओ ने सड़कों को बहाल करने का काम शुरू कर दिया है. पांच दिन से बंद एनएच-305 को बहाल करने के लिए एनएच अथॉरिटी का स्नो कट्टर बड़ानाला के पीछे पहुंच गया है.

बता दें कि बाह्य सराज की तरफ से एनएच की मशीनरी जलोड़ी दर्रा पहुंच गई है. मौसम साफ रहने पर तीन दिन में दर्रा यातायात के लिए खुल सकता है. वहीं, लाहौल प्रशासन ने रोहतांग टनल के नॉर्थ पोर्टल और साउथ पोर्टल में हिमखंड गिरने के साथ कुल्लू और लाहौल के अन्य हिस्सों में भी हिमस्खलन होने के खतरे को लेकर अलर्ट जारी किया है.

वीडियो.

वहीं, लाहौल-स्पीति के उपायुक्त केके सरोच ने बताया कि कोई भी व्यक्ति टनल के नॉर्थ पोर्टल की ओर न जाए. टनल के मुहाने के आसपास हिमखंड गिरने का खतरा है. उन्होंने कहा कि टनल से आवाजाही पूरी तरह से बंद है, ऐसे में लोगों को टनल तक न जाने की हिदायत दी है. उन्होंने कहा कि घाटी में भारी बर्फबारी के बाद बीआरओ ने सड़कों को खोलने के कार्य शुरू कर दिया है.

उपायुक्त केके सरोच ने बताया कि बीआरओ ने केलांग से उदयपुर और केलांग से टनल के नॉर्थ पोर्टल तक बर्फ हटा दी है, लेकिन सड़कों में बर्फ होने से फिसलन है. वहीं, जिला कुल्लू में अभी भी एक दर्जन सड़कें और इतने ही बिजली के ट्रांसफार्मर बंद पड़े हैं. इन्हें बहाल करने का कार्य चल रहा है.

ये भी पढ़ें: 'हिम विकास समीक्षा' बैठक का आयोजन, CM जयराम ने लक्ष्यों को समय पर पूरा करने पर दिया जोर

कुल्लू: रोहतांग समेत जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मौसम खुलने पर प्रशासन के साथ बीआरओ ने सड़कों को बहाल करने का काम शुरू कर दिया है. पांच दिन से बंद एनएच-305 को बहाल करने के लिए एनएच अथॉरिटी का स्नो कट्टर बड़ानाला के पीछे पहुंच गया है.

बता दें कि बाह्य सराज की तरफ से एनएच की मशीनरी जलोड़ी दर्रा पहुंच गई है. मौसम साफ रहने पर तीन दिन में दर्रा यातायात के लिए खुल सकता है. वहीं, लाहौल प्रशासन ने रोहतांग टनल के नॉर्थ पोर्टल और साउथ पोर्टल में हिमखंड गिरने के साथ कुल्लू और लाहौल के अन्य हिस्सों में भी हिमस्खलन होने के खतरे को लेकर अलर्ट जारी किया है.

वीडियो.

वहीं, लाहौल-स्पीति के उपायुक्त केके सरोच ने बताया कि कोई भी व्यक्ति टनल के नॉर्थ पोर्टल की ओर न जाए. टनल के मुहाने के आसपास हिमखंड गिरने का खतरा है. उन्होंने कहा कि टनल से आवाजाही पूरी तरह से बंद है, ऐसे में लोगों को टनल तक न जाने की हिदायत दी है. उन्होंने कहा कि घाटी में भारी बर्फबारी के बाद बीआरओ ने सड़कों को खोलने के कार्य शुरू कर दिया है.

उपायुक्त केके सरोच ने बताया कि बीआरओ ने केलांग से उदयपुर और केलांग से टनल के नॉर्थ पोर्टल तक बर्फ हटा दी है, लेकिन सड़कों में बर्फ होने से फिसलन है. वहीं, जिला कुल्लू में अभी भी एक दर्जन सड़कें और इतने ही बिजली के ट्रांसफार्मर बंद पड़े हैं. इन्हें बहाल करने का कार्य चल रहा है.

ये भी पढ़ें: 'हिम विकास समीक्षा' बैठक का आयोजन, CM जयराम ने लक्ष्यों को समय पर पूरा करने पर दिया जोर

Intro:बर्फबारी वाले क्षेत्रों में बढ़ा हिमखंड गिरने का खतरा
लाहुल घाटी में सड़क बहाली में जुटा बीआरओBody:




रोहतांग समेत जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों के रिहायशी इलाकों में हुई भारी बर्फबारी से अस्त व्यस्त जनजीवन को पटरी में लाने का कार्य तेज हो गया है। मौसम खुलने पर कुल्लू और लाहौल प्रशासन के साथ बीआरओ ने बंद पड़ी सड़कों को बहाल करने का काम युद्धस्तर पर शुरू कर दिया है। पांच दिन से बंद एनएच-305 को बहाल करने के लिए एनएच अथॉरिटी का स्नो कट्टर बड़ानाला के पीछे पहुंच गया है। ऐसे में अभी कुछ दिन और बाह्य सराज के लोगों को दर्रा को पैदल आरपार करना पड़ेगा। बाह्य सराज की तरफ से एनएच की मशीनरी जलोड़ी दर्रा पहुंच गई है। मौसम ने साथ दिया तो तीन दिन में दर्रा यातायात के लिए खुल सकता है। वहीं, लाहौल प्रशासन ने रोहतांग टनल के नोर्थ पोर्टल और साउथ पोर्टल में हिमखंड गिरने के साथ कुल्लू और लाहौल के अन्य हिस्सों में भी हिमस्खलन होने के खतरे को लेकर अलर्ट जारी किया है। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले रोहतांग टनल के साउथ पोर्टल में तीन से चार से हल्के हिमखंड गिरे हैं, जिन्हें बीआरओ ने हटा दिया है, लेकिन मौसम खुलने के बाद टनल के दोनों मुहाने के साथ जलोड़ी दर्रा, सोलंगनाला और लाहौल की चंद्राघाटी सहित लाहौल घाटी में हिमखंड गिरने का खतरा बरकरार है। ऐसे में लाहौल-स्पीति के उपायुक्त केके सरोच ने बताया कि कोई भी व्यक्ति टनल के नोर्थ पोर्टल की ओर न जाए। टनल के मुहाने के आसपास हिमखंड गिरने का खतरा है। उन्होंने कहा कि टनल से आवाजाही पूरी तरह से बंद है। ऐसे में लोगों को टनल तक न जाने की हिदायत दी है। उन्होंने कहा कि घाटी में भारी बर्फबारी के बाद बीआरओ ने सड़कों को खोलने के कार्य शुरू कर दिया है। Conclusion:

उपायुक्त केके सरोच ने बताया कि बीआरओ ने केलांग से उदयपुर और केलांग से टनल के नोर्थ पोर्टल तक बर्फ हटा दी है, लेकिन सड़कों में बर्फ होने से फिसलन है। वहीं जिला कुल्लू में अभी भी एक दर्जन सड़कें और इतने ही बिजली के ट्रांसफार्मर बंद पड़े हैं। इन्हें बहाल करने का कार्य चल रहा है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.