कुल्लू: जिला के मणिकर्ण घाटी की बरशेनी में बने विद्युत पावर प्रोजेक्ट के डैम में करीब आधा दर्जन गाय बह गईं. गाय के पानी में बहने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ है
जानकारी के अनुसार यह वीडियो बरशेनी पावर प्रोजेक्ट डैम का बताया जा रहा है. स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार कई दफा पानी पीने के लिए गाय पार्वती नदी में उतरी और पार्वती नदी की तेज धारा की चपेट में आ गईं. इस वीडियो में भी कुछ पशु पानी पीने के लिए नीचे उतरे थे और वह पार्वती नदी की तेज धारा में बह गईं.
लोगों का कहना है कि इस बारे में प्रोजेक्ट प्रबंधन को भी कई बार कहा जा चुका है लेकिन उसके बाद भी प्रबंधन ने इस दिशा में कोई कार्य नहीं किया. स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रोजेक्ट प्रबंधन को डैम साइड में सुरक्षा दीवार लगानी चाहिए ताकि इस तरह के हादसों से बचा जा सके.