ETV Bharat / state

अनिल शर्मा के कैबिनेट पद छोड़ने पर बोले गोविंद ठाकुर, बेटे की जिद की वजह से पिता को मजबूरन लेना पड़ा फैसला

परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर ने पंडित सुखराम परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि भविष्य में परिवार का राजनीतिक करियर खत्म होना तय है.

author img

By

Published : Apr 13, 2019, 11:35 AM IST

Updated : Apr 13, 2019, 12:36 PM IST

गोविंद ठाकुर परिवहन मंत्री

कुल्लू: मनाली विधानसभा के नग्गर में भाजपा महिला मोर्चा सम्मेलन में परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर ने पंडित सुखराम परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि भविष्य में परिवार का राजनीतिक करियर खत्म होना तय है.

गोविंद ठाकुर परिवहन मंत्री

अनिल शर्मा के कैबिनेट मंत्री के पद छोड़ने पर परिवहन मंत्री ने कहा कि इससे भाजपा को किसी भी तरह का नुकसान नहीं होगा बल्कि इससे भाजपा को फायदा है. उन्होंने कहा कि लोग जान चुके हैं कि पंडित परिवार अपने फायदे की राजनीति करता है.

परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि अनिल शर्मा को अपने बेटे आश्रय शर्मा की जिद की वजह से मजबूरी में आकर मंत्री पद से त्यागपत्र देना पड़ा. वहीं, उन्होंने कहा कि पंडित परिवार को कांग्रेस पार्टी का भी साथ नहीं मिल रहा. पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह पंडित सुखराम को आया राम गया राम की राजनीति करने वाला बता चुके हैं.गोविंद ठाकुर ने कहा कि लोकसभा चुनाव में संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप शर्मा भारी मतों से जीत हासिल करेंगे.

कुल्लू: मनाली विधानसभा के नग्गर में भाजपा महिला मोर्चा सम्मेलन में परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर ने पंडित सुखराम परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि भविष्य में परिवार का राजनीतिक करियर खत्म होना तय है.

गोविंद ठाकुर परिवहन मंत्री

अनिल शर्मा के कैबिनेट मंत्री के पद छोड़ने पर परिवहन मंत्री ने कहा कि इससे भाजपा को किसी भी तरह का नुकसान नहीं होगा बल्कि इससे भाजपा को फायदा है. उन्होंने कहा कि लोग जान चुके हैं कि पंडित परिवार अपने फायदे की राजनीति करता है.

परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि अनिल शर्मा को अपने बेटे आश्रय शर्मा की जिद की वजह से मजबूरी में आकर मंत्री पद से त्यागपत्र देना पड़ा. वहीं, उन्होंने कहा कि पंडित परिवार को कांग्रेस पार्टी का भी साथ नहीं मिल रहा. पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह पंडित सुखराम को आया राम गया राम की राजनीति करने वाला बता चुके हैं.गोविंद ठाकुर ने कहा कि लोकसभा चुनाव में संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप शर्मा भारी मतों से जीत हासिल करेंगे.

पुत्र की जिद ने अनिल शर्मा का राजनीतिक जीवन किया खराब: गोविंद
कुल्लू
मनाली विधानसभा के नग्गर में भाजपा महिला मोर्चा सम्मेलन का आयोजन हुआ। इसमें स्थानीय विधायक एवं वन मंत्री गोविद ठाकुर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे।  मनाली भाजपा इससे पहले युवा सम्मेलन, एससी सम्मेलन और एसटी सम्मेलनों के माध्यम से चुनाव प्रचार कर चुकी है। प्रदेश महिला मोर्चा की महामंत्री एवं जिला परिषद सदस्य धनेश्वरी ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महिलाओं के हितैषी हैं। इस बार चार सौ का आंकड़ा पार कर फिर से मोदी के नेतृत्व में केंद्र में सरकार बनेगी। मंत्री गोविंद ठाकुर ने भी महिलाओ में जोश भरकर केंद्र की नीतियों से अवगत करवाया। बाद में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि अनिल शर्मा ने मंत्री पद से त्यागपत्र देकर अच्छा काम किया है। उन्हें पहले ही यह पद छोड़ देना चाहिए था। आश्रय शर्मा की जिद ने पिता को भी राजनीतिक रूप से बर्बाद कर दिया है। जिसे सिर्फ अपने ही परिवार की चिंता हो वह समाज का भला नहीं कर सकता। भाजपा आज दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है। पार्टी को ऐसे नेताओं के आने-जाने से फर्क नहीं पड़ता। भाजपा प्रदेश की चारों सीटे जीतेगी। वहीं ब्रिगेडियर खुशहाल ठाकुर ने कहा कि वह पार्टी के सच्चे सिपाही हैं और पार्टी के हित में ही काम करेंगे। फोरलेन के प्रभावितों को उनका हक दिलाकर रहेंगे।
Last Updated : Apr 13, 2019, 12:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.