कुल्लू: जिले की पतलीकूहल पुलिस चौकी को थाना बना दिया गया है. इस चौकी के थाना बनने से इलाके की 16 पंचायतों को फायदा मिलेगा. रविवार को वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने विधिवत तरीके से इस थाने का उद्घाटन किया. इस मौके पर एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री विशेष तौर पर मौजूद रहीं.
![govind singh inaugurates patlikohal police station](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/2652705_govind.jpg)
मंत्री ने कहा कि पतलीकूहल थाने में लोग अपनी शिकायतों के अलावा एफआईआर भी दर्ज करवा सकेंगे. इतना ही नहीं लोगों को चरित्र प्रमाणपत्र और पासपोर्ट बनाने की सुविधा भी यहीं मिलेगी. उन्होंने थाना प्रभारी दयाराम के आग्रह पर पतलीकूहल थाना में स्टाफ क्वार्टर और थाने में नए कमरे जोड़ने की बात को भी जल्द पूरी करने को कहा.
इस दौरान मंत्री ने वामतट मार्ग पर बसे लोगों की सुविधा के लिए नग्गर में पुलिस चौकी खोलने को भी हामी भरी. उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने का आह्वान किया. साथ ही परिजनों से भी अपने बच्चों पर नजर रखने को आग्रह किया.