कुल्लूः हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने मंगलवार को मनाली विधानसभा क्षेत्र के बवेली गांव से संबंध रखने वाले पूर्ण देव को सम्मानित किया. पूर्ण देव ने हाल ही में दिल्ली में आयोजित राष्ट्रस्तरीय प्री-बॉक्सिंग लीग में गोल्ड मेडल हासिल किया है.
पूर्ण देव को दी बधाई
गोविंद ठाकुर ने पूर्ण देव को अपने निवास मनाली में विशेष तौर पर आमंत्रित कर उन्हें शॉल व टोपी पहनाकर सम्मानित किया. पूर्ण देव को बधाई देते हुए मंत्री ने कहा कि इस उपलब्धि से न केवल कुल्लू जिला बल्कि समूचे प्रदेश का नाम रौशन हुआ है.
गोविंद ठाकुर ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी निश्चित तौर पर क्षेत्र के दूसरे खिलाड़ी, युवाओं के लिए प्रेरणा के स्त्रोत बनते हैं और युवाओं में खेलों के प्रति आकर्षण बढ़ता है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार खेलों को बढ़ावा दे रही है और अनेक खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में प्रदेश का मान बढ़ा रहे हैं.
पढ़ें : बीजेपी ने कांग्रेस के घोषणा पत्र से तैयार किया अपना संकल्प पत्र: राणा
साहसिक खेलों के लिए आधारभूत ढांचा किया जा रहा सुदृढ़
गोविंद ठाकुर ने कहा कि मनाली में साहसिक खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए आधारभूत ढांचा सुदृढ़ किया जा रहा है. इससे क्षेत्र का पर्यटन भी बढ़ेगा और युवाओं को अनेक खेलों में अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी.
ये भी पढ़ेंः 14वीं राष्ट्रीय रिवर राफ्टिंग प्रतियोगिता में मनाली की टीम ने किया बेहतर प्रदर्शन