लाहौल स्पीतिः बर्फबारी के चलते लाहौल घाटी में लोगों की मुश्किलें काफी बढ़ी हुई हैं. अब पहाड़ों से गिरने वाले ग्लेशियर भी लोगों के लिए खतरा पैदा कर रहे हैं. लाहौल-स्पीति में आसमान के साफ होने के बाद अब पहाड़ से ग्लेशियर गिरने का खतरा बढ़ गया है.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
बीती शाम को भी लाहौल की चंद्रा घाटी के शुलिंग गांव के सामने की पहाड़ी से ग्लेशियर गिरा. हालांकि इस दुर्घटना में कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन मौसम खुलने के बाद अब पहाड़ों से ग्लेशियर गिरने के खतरे से चिंताएं बढ़ी हैं. पहाड़ी से ग्लेशियर गिरने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
एहतियात बरतने की अपील
प्रशासन ने भी लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है, ताकि किसी भी प्रकार के नुकसान से बचा जा सके. लाहौल स्पीति के डीसी पंकज राय ने कहा कि मौसम में इन दिनों बदलाव देखने को मिल रहा है और पहाड़ों से ग्लेशियर गिरने का भी क्रम शुरू हो गया है. ऐसे में लोग एहतियात के साथ ही सफर करें.
ये भी पढ़ें: दर्दनाक हादसा: कुमारसैन में 500 मीटर नीचे लुढ़की कार, 3 युवकों की मौत
ये भी पढ़े :- राज्यस्तरीय जूडो चैंपियनशिप में ऊना की बेटी रुपांशी ने जीता दो गोल्ड मेडल