कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में खराब सड़कों के चलते जहां यातायात व्यवस्था बदहाल हुई है. तो वही रोजमर्रा की वस्तुएं न आने से भी लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जिला मंडी और कुल्लू को वापस में जोड़ने वाली सड़क भी भारी बारिश के चलते क्षतिग्रस्त हुई है. हालांकि वैकल्पिक सड़क मार्ग की कुल्लू प्रशासन के द्वारा व्यवस्था की गई है, लेकिन बार-बार भूस्खलन व बारिश के चलते वहां से भी वाहनों की आवाजाही सुचारू नहीं हो पा रही है. हालांकि मंडी से वाया कटोला, बजौरा होते हुए रात के समय तेल के टैंकर कुल्लू की ओर भेजे जा रहे हैं, लेकिन आने वाले दिनों में अगर फिर से भारी बारिश होती है तो एक बार फिर से पेट्रोल व डीजल का संकट गहरा सकता है. इसके अलावा रसोई गैस की कमी से भी कुल्लू में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
गौर रहे कि बीते दिनों मंडी से कुल्लू आने वाले दोनों सड़क मार्ग बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए थे. जिसके चलते पेट्रोल व डीजल के टैंकर मंडी में फंस कर रह गए. ऐसे में जिला प्रशासन के द्वारा सभी पेट्रोल पंप संचालकों को भी निर्देश जारी किए गए थे और यहां पर वाहन चालकों को 3 दिनों तक पेट्रोल व डीजल की कमी का सामना करना पड़ा था. वहीं, पेट्रोल-डीजल न मिलने के चलते कई स्कूलों में भी बच्चों को छुट्टियां कर दी गई थी, क्योंकि तेल ना होने के चलते छात्रों को आवागमन में भी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था. अब वाया कटोला बजौरा होते हुए रात के समय टैंकरों की आवाजाही सुचारू है और सभी पेट्रोल पंपों पर तेल मिल रहा है.
कुल्लू और मंडी सड़क पंडोह के बीच क्षतिग्रस्त होने के चलते गैस की सप्लाई नियमित नहीं हो पा रही है. कुल्लू जिले में ही रोजाना 3000 सिलेंडर की खपत होती है, जबकि वर्तमान में इसे आधे से भी कम सिलेंडर कुल्लू पहुंच रहे हैं. ऐसे में प्रदेश में फिर से मौसम खराब होने की चेतावनी जारी की गई है. अगर समय पर गैस की गाड़ियां कुल्लू नहीं पहुंची. तो लोगों को खाना बनाने की दिक्कतों का भी सामना करना पड़ सकता है.
डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग का कहना है कि सभी पेट्रोल पंपों बराबर नियमित पेट्रोल और डीजल मिल रहा है और रसोई गैस की भी आपूर्ति लगातार की जा रही है. यहां पर रसोई गैस के सिलेंडर का भी भंडारण किया जा रहा है. ताकि सड़क में कोई खराबी आती है. तो लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े. रात के समय मंडी से कटोला होते हुए तेल के टैंकर और गैस की गाड़ियां भी शहर में पहुंच रही है.