लाहौल-स्पीति: जिला लाहौल-स्पीति में शुक्रवार सुबह से ताजा हिमपात हो रहा है, जिससे लाहौल घाटी में ठंड की तीव्रता में दिन प्रतिदिन इजाफा हो रहा है. ठंड के चलते घाटी में रहने वाले लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है. बर्फबारी से तापमान माइनस डिग्री में चल रहा है. ऐसे में घाटी के तमाम नदी, नाले व सड़क मार्ग जम गए हैं.
वही, इन दिनों लाहौल घाटी प्रचण्ड ठंड के आगोश में है. घाटी की प्रमुख नदियां चंद्रभागा और इसकी सहायक नदियां भी जम गई हैं,जिसके चलते घाटी के लोगों के लिए हिमयुग का आगाज हो गया है.
घाटी में लगातार बर्फबारी के कारण पेयजल की आपूर्ति करने वाली पाइपें भी जम गई हैं,जिसके चलते लोगों को पेयजल हासिल करने में दिक्कत पेश आ रही है. लोग पाइपों में गर्म पानी डाल कर पेयजल हासिल कर रहे हैं. इसके साथ घर के अंदर रखी खाने और पीने की चीजें भी जम रही हैं. वहीं, शुक्रवार दोपहर बाद लाहौल घाटी के ग्रामीण इलाकों में बर्फीला तूफान भी चला.
बर्फीले तूफान के कारण लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है. बीते 2 दिनों से हो रही बर्फबारी के कारण लोग अपने घरों में दुबके पड़े हैं. वहीं, रोजमर्रा की चीजों के लिए भी घाटी के ग्रामीण इलाकों में लोगों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है.