कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में इस बार बेमौसम बरसात लोगों के लिए बड़ी परेशानियां लेकर आई है. जहां एक ओर किसान बागवान फसलें खराब होने से परेशान हैं वहीं, अब प्रदेश में भारी बारिश के कारण सड़कें भी धंसने लगी हैं. जिससे लोगों की समस्याएं और ज्यादा बढ़ने वाली हैं. बता दें कि जिला कुल्लू के बड़ा भुइंन में भारी बारिश का कहर देखने को मिला, बारिश के चलते यहां फोरलेन सड़क के किनारे लगाई गई सुरक्षा दीवारों में दरारें आ गई हैं. वहीं, दीवारों के धंसने से फोरलेन रोड़ पर खतरा बना हुआ है.
गौरतलब है कि बड़ा भुइंन में फोरलेन की सुरक्षा दीवार धंसने से यहां इसके साथ लगते एक दर्जन मकानों पर भी खतरा मंडराने लगा है. ऐसे में स्थानीय निवासियों ने जिला प्रशासन के आगे गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द दीवार की मरम्मत की जाए. बड़ा भुइंन पंचायत के प्रधान विनोद कायस्था ने बताया कि भारी बारिश के कारण सड़क के किनारे लगाई गई सुरक्षा दीवार 1 किलोमीटर के दायरे में धंस रही है. ऐसे में निर्माण कंपनी के द्वारा क्वालिटी वर्क नहीं किया गया है. जिसके चलते यह परेशानी बार-बार आ रही है.
उन्होंने बताया कि इस समस्या के बारे में पहले भी जिला प्रशासन व निर्माण कार्य कर रही कंपनी से संपर्क किया गया था. लेकिन, इस ओर अभी तक इसे ठीक नहीं किया गया है. इसके अलावा यहां से पानी की निकासी का भी कोई प्रावधान नहीं किया गया है. जिसके चलते बीते दिनों भी बारिश का पानी लोगों के घरों और खेतों में जा घुसा था.
स्थानीय निवासी पैने राम का कहना है कि यह दीवार 70 फीट ऊंची है और अब इसमें दरारें आ रही हैं. अगर यह दीवार गिरती है, तो इसके साथ लगते एक दर्जन मकानों को खतरा पैदा होगा और उनके खेत वह मकान भी इसकी जद में आ सकते हैं. इसके अलावा यहां बारिश का पानी भी लोगों के घरों में घुसता है जिसका कोई प्रबंध नहीं किया है. ऐसे में स्थानीय लोगों ने मांग की है कि जिला प्रशासन जल्द से जल्द इस बारे में संज्ञान ले, ताकि लोगों के मकान और जमीन का नुकसान होने से बचाया जा सके और स्थानीय लोग भी सुरक्षित तरीके से अपने घरों में रह सकें.
ये भी पढें: बारिश से सेब की फ्लावरिंग प्रभावित, गुठलीदार फलों की सेटिंग पर भी असर