कुल्लूः वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बुधवार को कुल्लू में राधास्वामी सत्संग केंद्र में स्थित क्वारंटाइन सेंटर का दौरा किया. इस दौरान गोविदं सिंह ठाकुर ने कहा है कि वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए हर नागरिक को कोरोना योद्धा के रूप में कार्य करना होगा.
हर व्यक्ति एक जिम्मेदार नागरिक की तरह सरकार और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करके, कोरोना विरोधी लड़ाई को जीतने में अपना योगदान दे सकता है.
गोविंद सिंह ने कहा कि हिमाचल को कोरोना मुक्त बनाने के लिए सभी लोग सजग रहें और लाॅकडाउन एवं कर्फ्यू के नियमों का पालन करें. हर समय सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ख्याल रखें और मास्क लगाकर ही बाहर निकलें.
अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें और खरीददारी करते समय भीड़ जमा न करें. प्रशासन, पुलिस, चिकित्सकों, नर्सों और पैरा मेडिकल स्टाफ का सहयोग करें.
साथ ही सभी लोगों से अपने स्मार्ट फोन में अरोग्य सेतु ऐप इंस्टाॅल करने की अपील करते हुए गोविंद सिंह ने कहा कि इस ऐप के माध्यम से हम कोरोना विरोधी लड़ाई को व्यवस्थित एवं वैज्ञानिक तरीके से लड़ सकेंगे. यह ऐप प्रत्येक नागरिक को सचेत करेगा और संक्रमण के मामलों की ट्रैकिंग में मदद करेगा.
वन मंत्री ने कहा कि संकट की इस घड़ी में अगर हमारे आस-पड़ोस में किसी व्यक्ति को अगर मदद की आवश्यकता है. तो हमें तुरंत जरुरतमंद की मदद के लिए आगे आना चाहिए.
बाहरी राज्यों से आ रहे प्रदेशवासियों की चर्चा करते हुए गोविंद सिंह ने कहा कि इन सभी लोगों को क्वारंटाइन के नियमों का पालन करना चाहिए, तभी हमारा प्रदेश कोरोनामुक्त बन सकेगा.
इससे पहले वन मंत्री ने राधास्वामी सत्संग भवन के क्वारंटाइन केंद्र में सुविधाओं का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि इस भवन में 81 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है. इन सभी लोगों को पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं.
एचआरटीसी ड्राईवरों के लिए विशेष घोषणा पर सीएम का धन्यवाद
गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश से बाहर फंसे लोगों को बसों के माध्यम से लाने वाले एचआरटीसी के ड्राईवरों-कंडक्टरों को भी कोरोना योद्धा का दर्जा दिया है.
अगर इनके साथ कोई अनहोनी घटना होती है, तो स्थिति में प्रदेश सरकार 50 लाख मुआवजा देगी. इस महत्वपूर्ण घोषणा के लिए वन मंत्री ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का धन्यवाद किया.