कुल्लू: वन वृत्त कुल्लू में वन रक्षकों को 13 पदों पर भर्ती होने वाली है. इसके लिए पात्र उम्मीदवार 8 नवंबर तक ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों में एक भूतपूर्व सैनिक, 2 पद होमगार्ड्स और एक पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों के लिए रखा गया है.
इस मामले में वन अरण्यपाल अनिल शर्मा ने कहा कि इस भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन के लिए वन विभाग की वेबसाइट एचपी फॉरेस्ट डॉट एनआईसी डॉट इन पर लॉग इन कर सकते हैं. अगर किसी उम्मीदवार को ऑनलाइन आवेदन में किसी भी प्रकार की समस्या आ रही हो तो वह कुल्लू स्थित वन अरण्यपाल कार्यालय में संपर्क कर सकता है.
वन अरण्यपाल ने बताया कि भर्ती से संबंधित विस्तृत जानकारी विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दी गई है. अधिक जानकारी के लिए वन अरण्यपाल के कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन आवेदन के लिए कार्यालय के अधिकारी और कर्मचारी भी आवेदकों की मदद करेंगे.
ये भी पढ़ें: कमलेश तिवारी हत्याकांड : हत्या के मुख्य आरोपी अशफाक और मोइनुद्दीन सूरत से गिरफ्तार