ETV Bharat / state

5 दिन के बाद फिर होगी लाहौल के लिए उड़ान, मौसम पर निर्भर रहेगा शेड्यूल

हिमाचल सरकार ने लाहौल के बारिंग हेलीपैड के लिए पांच दिन बाद फिर हेलीकॉप्टर उड़ानों का शेड्यूल जारी किया है. इससे पहले बारिंग हेलीपैड के लिए 6 फरवरी को उड़ान होना तय थी, लेकिन खराब मौसम के चलते 6 और 7 फरवरी को बारिंग के लिए कोई भी उड़ान नहीं हो पाई थी. हेलीपैड पहुंचे यात्रियों को भारी बर्फ और ठंड के बीच मायूस होकर लौटना पड़ा था.

Flight to Lahaul
5 दिन के बाद फिर होगी लाहौल के लिए उड़ान.
author img

By

Published : Feb 11, 2020, 10:26 AM IST

कुल्लू: राज्य सरकार ने लाहौल के बारिंग हेलीपैड के लिए पांच दिन बाद फिर हेलीकॉप्टर उड़ानों का शेड्यूल जारी किया है. मंगलवार को पहली उड़ान भुंतर-बारिंग के बीच, दूसरी उड़ान भुंतर-उदयपुर के बीच और तीसरी उड़ान भुंतर-तांदी (डाइट) के बीच होगी.

इससे पहले बारिंग हेलीपैड के लिए 6 फरवरी को उड़ान होना तय थी, लेकिन खराब मौसम के चलते 6 और 7 फरवरी को बारिंग के लिए कोई भी उड़ान नहीं हो पाई थी. ऐसे में यात्रियों को यह उम्मीद थी कि तय शेड्यूल के मुताबिक 9 फरवरी को बारिंग के लिए हेलीकॉप्टर की उड़ान होगी.

वीडियो रिपोर्ट.

सरकार ने 9 फरवरी को पांगी और चंबा के लिए उड़ान करवाई थी. बारिंग हेलीपैड के लिए दो बार उड़ान रद्द होने पर यात्री काफी मायूस हो गए. लाहौल की जाहलमा पंचायत के प्रधान सुरेंद्र कुमार ने राज्य सरकार से आग्रह करते हुए कहा कि किसी हेलीपैड के लिए एक बार उड़ान का शेड्यूल जारी होने पर किसी कारण से उड़ान न होने की सूरत में शेड्यूल में फेरबदल नहीं किया जाना चाहिए.

प्रधान ने कहा कि 6 फरवरी को भुंतर से बारिंग के लिए दूसरी उड़ान तय थी, लेकिन खराब मौसम के चलते दो दिन तक बारिंग हेलीपैड के लिए उड़ान नहीं हो पाई थी. इससे हेलीपैड पहुंचे यात्रियों को भारी बर्फ और ठंड के बीच मायूस होकर लौटना पड़ा है. राज्य सरकार के जीएडी ने सोमवार को लाहौल घाटी के लिए हेलीकॉप्टर की तीन उड़ानों का शेड्यूल जारी किया है.

वहीं, कुल्लू में तैनात उड़ान समिति के प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि यह सभी उड़ानें मौसम पर निर्भर रहेंगी. इस बीच मौसम केंद्र ने 11 और 12 फरवरी को प्रदेश में बारिश और बर्फबारी होने का पूर्वानुमान बताया है.

ये भी पढ़ें: कुफरी में लगा पर्यटकों का तांता, बर्फबारी का आनंद ले रहे सैलानी

कुल्लू: राज्य सरकार ने लाहौल के बारिंग हेलीपैड के लिए पांच दिन बाद फिर हेलीकॉप्टर उड़ानों का शेड्यूल जारी किया है. मंगलवार को पहली उड़ान भुंतर-बारिंग के बीच, दूसरी उड़ान भुंतर-उदयपुर के बीच और तीसरी उड़ान भुंतर-तांदी (डाइट) के बीच होगी.

इससे पहले बारिंग हेलीपैड के लिए 6 फरवरी को उड़ान होना तय थी, लेकिन खराब मौसम के चलते 6 और 7 फरवरी को बारिंग के लिए कोई भी उड़ान नहीं हो पाई थी. ऐसे में यात्रियों को यह उम्मीद थी कि तय शेड्यूल के मुताबिक 9 फरवरी को बारिंग के लिए हेलीकॉप्टर की उड़ान होगी.

वीडियो रिपोर्ट.

सरकार ने 9 फरवरी को पांगी और चंबा के लिए उड़ान करवाई थी. बारिंग हेलीपैड के लिए दो बार उड़ान रद्द होने पर यात्री काफी मायूस हो गए. लाहौल की जाहलमा पंचायत के प्रधान सुरेंद्र कुमार ने राज्य सरकार से आग्रह करते हुए कहा कि किसी हेलीपैड के लिए एक बार उड़ान का शेड्यूल जारी होने पर किसी कारण से उड़ान न होने की सूरत में शेड्यूल में फेरबदल नहीं किया जाना चाहिए.

प्रधान ने कहा कि 6 फरवरी को भुंतर से बारिंग के लिए दूसरी उड़ान तय थी, लेकिन खराब मौसम के चलते दो दिन तक बारिंग हेलीपैड के लिए उड़ान नहीं हो पाई थी. इससे हेलीपैड पहुंचे यात्रियों को भारी बर्फ और ठंड के बीच मायूस होकर लौटना पड़ा है. राज्य सरकार के जीएडी ने सोमवार को लाहौल घाटी के लिए हेलीकॉप्टर की तीन उड़ानों का शेड्यूल जारी किया है.

वहीं, कुल्लू में तैनात उड़ान समिति के प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि यह सभी उड़ानें मौसम पर निर्भर रहेंगी. इस बीच मौसम केंद्र ने 11 और 12 फरवरी को प्रदेश में बारिश और बर्फबारी होने का पूर्वानुमान बताया है.

ये भी पढ़ें: कुफरी में लगा पर्यटकों का तांता, बर्फबारी का आनंद ले रहे सैलानी

Intro:5 दिन के बाद फिर होगी लाहौल के लिए उड़ान
Body:




राज्य सरकार ने लाहौल के बारिंग हेलीपैड के लिए पांच दिन बाद फिर हेलीकाप्टर उड़ानों का शेड्यूल जारी कर दिया है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार को पहली उड़ान भुंतर-बारिंग-भुंतर के बीच, दूसरी उड़ान भुंतर-उदयपुर-भुंतर के बीच, तीसरी उड़ान भुंतर-तांदी (डाइट)-भुंतर के बीच होगी। इससे पहले बारिंग हेलीपैड के लिए छह फरवरी को उड़ान होना तय था। खराब मौसम के चलते छह और सात फरवरी को बारिंग के लिए कोई भी उड़ान नहीं हो पाई थी। ऐसे में यात्रियों को यह उम्मीद थी कि तय शेड्यूल के मुताबिक नौ फरवरी को बारिंग के लिए हेलीकाप्टर की उड़ान होगी। सरकार ने उस दिन पांगी और चंबा के लिए उड़ान करवाई। बारिंग हेलीपैड के लिए दो बार उड़ान रद्द होने पर यात्रियों में काफी मायूसी रही। लाहौल निवासी राकेश कुमार, शाम लाल, जाहलमा पंचायत के प्रधान सुरेंद्र कुमार ने राज्य सरकार से आग्रह किया है कि एक बार जिस हेलीपैड के लिए उड़ानों का शेड्यूल जारी कर दिया जाता है तो किसी कारण वश उड़ान न होने की सूरत में शेड्यूल में फेरबदल न किया जाए। प्रधान ने कहा कि छह फरवरी को भुंतर से बारिंग के लिए दूसरी उड़ान तय थी। लेकिन खराब मौसम के चलते दो दिन तक बारिंग हेलीपैड के लिए उड़ान नहीं हो पाई थी। इससे हेलीपैड पहुंचे यात्रियों को भारी बर्फ और ठंड के बीच मायूस होकर लौटना पड़ा है। राज्य सरकार के जीएडी ने सोमवार को लाहौल घाटी के लिए हेलीकाप्टर की तीन उड़ानों का शेड्यूल जारी कर दिया है। Conclusion:

उधर, कुल्लू में तैनात उड़ान समिति के प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि ये सभी उड़ानें मौसम पर निर्भर रहेंगी। इस बीच मौसम केंद्र ने भी 11 और 12 फरवरी को प्रदेश में बारिश और बर्फबारी होने का पूर्वानुमान बताया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.