कुल्लू: जिला कुल्लू के साथ लगते रोपा में शुक्रवार सुबह के समय एक गाड़ी सड़क से नीचे लुढ़क गई. इस सड़क दुर्घटना में पंजाब के पांच युवक घायल हो गए हैं. यह युवक अमृतसर से मनाली घूमने के लिए जा रहे थे. युवक गाड़ी में मंडी से वाया कटौला होते हुए मनाली आ रहे थे. घायलों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार इस घटना में तीन युवकों को मामूली चोटें आईं हैं और दो की हालत गंभीर है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची एंबुलेंस की टीम ने इन्हें अस्पताल पहुंचाया. अमृतसर के 5 पर्यटक गाड़ी में सवार होकर कंड़ी कटोला मार्ग होते हुए मनाली की ओर जा रहे थे. जैसे ही रोपा चेक पोस्ट के पास पहुंचे, उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा गिरी.
पढ़ें: कोरोना के खिलाफ जारी है जंग, स्कूलों में हो रहे बच्चों के कोरोना टेस्ट
इस हादसे में 24 वर्षीय साजन और 19 वर्षीय नितिन को गंभीर चोटें आईं हैं, जबकि उनके 3 साथी मामूली रूप से घायल हुए हैं. हादसे की जानकारी आसपास के लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को हादसे की सूचना दी. एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को तेगू बेहड़ अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. उधर, पुलिस भी घटनास्थल का मुअयना करने के साथ हादसे की जांच करने में जुट गई है.
पढ़ें: पबजी खेलते-खेलते प्यार में पड़ी विवाहिता, वाराणसी पहुंची तो 12वीं क्लास का निकला प्रेमी