ETV Bharat / state

मनरेगा के बजट से संवरेगी शमशी व थरास स्कूल की सूरत - खंड विकास अधिकारी कुल्लू जयवंती ठाकुर

स्कूलों में आधुनिक सुविधाओं के लिए मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन आदि से बजट खर्च किया जाएगा. यह पहली बार है कि मनरेगा का बजट शिक्षा पर खर्च हो रहा है. इससे पहले मनरेगा का बजट अन्य विकास कार्यों पर ही खर्च होता था. अब मनरेगा के तहत मॉडल स्कूल भी तैयार होंगे.

photo
फोटो
author img

By

Published : May 25, 2021, 2:06 PM IST

Updated : May 26, 2021, 8:10 AM IST

कुल्लू: ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे सरकारी स्कूलों में अब बच्चे पुराने ब्लैक बोर्ड नहीं, बल्कि आधुनिक स्मार्ट क्लास रूम में पढ़ाई करेंगे. प्राइमरी स्तर के इन बच्चों को बेहतर स्मार्ट क्लास रूम उपलब्ध करवाया जाएगा. इतना ही नहीं, स्कूल में बच्चों को खेलकूद गतिविधियों के लिए मैदान भी उपलब्ध करवाए जाएंगे. स्कूल में दूसरी सुविधाएं भी जुटाई जाएंगी.

वीडियो

पहली बार मनरेगा का बजट शिक्षा पर होगा खर्च

स्कूलों में आधुनिक सुविधाओं के लिए मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन आदि से बजट खर्च किया जाएगा. यह पहली बार है कि मनरेगा का बजट शिक्षा पर खर्च हो रहा है. इससे पहले मनरेगा का बजट अन्य विकास कार्यों पर ही खर्च होता था. अब मनरेगा के तहत अब मॉडल स्कूल भी तैयार होंगे. कुल्लू जिले में इस तरह के दस मॉडल स्कूल बनने हैं, जबकि प्रदेश स्तर पर भी हर खंड में इस तरह के मॉडल स्कूल बनाए जाएंगे. प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे स्कूलों को आधुनिक सुविधाएं प्रदान करने के बाद इन्हें मॉडल स्कूल बनाया जाएगा.

प्रदेश सरकार द्वारा निर्देश जारी

खंड विकास अधिकारी कुल्लू जयवंती ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा ब्लॉक स्तर पर मॉडल स्कूल के दो प्राइमरी विद्यालय चयनित करने के निर्देश जारी किए गए हैं. जिसमें उन्होंने प्राइमरी स्कूल थरास और शमशी स्कूल को चिह्नित किया गया है. इसमें स्कूल में मरम्मत, नवीनीकरण और रख रखाव का कार्य, बाउंडरी वॉल, शौचालय की सुविधा, छात्र व छात्राओं को अलग-अलग, वर्षा जल संग्रहण ढांचा, किचन शेड, डस्टबिन और कंपोजिट पिट, ड्रेन आदि की भी सुविधा रहेंगी.

ब्लॉक स्तर पर दो स्कूलों का चयन

कुल्लू जिले में ब्लॉक स्तर पर दो स्कूलों का चयन किया जाएगा, जिन्हें आदर्श विद्यालय बनाया जाएगा. इसके लिए बाकायदा ग्रामीण विकास विभाग ने सभी खंड विकास अधिकारियों को अधिसूचना जारी कर दी है. इसमें उन्हें अपने विकास खंड में दो प्राइमरी स्कूलों का चयन करने को कहा गया है. स्कूल चयनित करने के बाद वित्तीय वर्ष 2021-22 में यहां सभी आधुनिक सुविधाएं जुटाई जाएंगी.

ये भी पढ़ें: 8 साल का सेवाकाल पूरा करने वाले पार्ट टाइम क्लास 4 कर्मचारियों को तोहफा, बनेंगे दैनिक वेतन भोगी

कुल्लू: ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे सरकारी स्कूलों में अब बच्चे पुराने ब्लैक बोर्ड नहीं, बल्कि आधुनिक स्मार्ट क्लास रूम में पढ़ाई करेंगे. प्राइमरी स्तर के इन बच्चों को बेहतर स्मार्ट क्लास रूम उपलब्ध करवाया जाएगा. इतना ही नहीं, स्कूल में बच्चों को खेलकूद गतिविधियों के लिए मैदान भी उपलब्ध करवाए जाएंगे. स्कूल में दूसरी सुविधाएं भी जुटाई जाएंगी.

वीडियो

पहली बार मनरेगा का बजट शिक्षा पर होगा खर्च

स्कूलों में आधुनिक सुविधाओं के लिए मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन आदि से बजट खर्च किया जाएगा. यह पहली बार है कि मनरेगा का बजट शिक्षा पर खर्च हो रहा है. इससे पहले मनरेगा का बजट अन्य विकास कार्यों पर ही खर्च होता था. अब मनरेगा के तहत अब मॉडल स्कूल भी तैयार होंगे. कुल्लू जिले में इस तरह के दस मॉडल स्कूल बनने हैं, जबकि प्रदेश स्तर पर भी हर खंड में इस तरह के मॉडल स्कूल बनाए जाएंगे. प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे स्कूलों को आधुनिक सुविधाएं प्रदान करने के बाद इन्हें मॉडल स्कूल बनाया जाएगा.

प्रदेश सरकार द्वारा निर्देश जारी

खंड विकास अधिकारी कुल्लू जयवंती ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा ब्लॉक स्तर पर मॉडल स्कूल के दो प्राइमरी विद्यालय चयनित करने के निर्देश जारी किए गए हैं. जिसमें उन्होंने प्राइमरी स्कूल थरास और शमशी स्कूल को चिह्नित किया गया है. इसमें स्कूल में मरम्मत, नवीनीकरण और रख रखाव का कार्य, बाउंडरी वॉल, शौचालय की सुविधा, छात्र व छात्राओं को अलग-अलग, वर्षा जल संग्रहण ढांचा, किचन शेड, डस्टबिन और कंपोजिट पिट, ड्रेन आदि की भी सुविधा रहेंगी.

ब्लॉक स्तर पर दो स्कूलों का चयन

कुल्लू जिले में ब्लॉक स्तर पर दो स्कूलों का चयन किया जाएगा, जिन्हें आदर्श विद्यालय बनाया जाएगा. इसके लिए बाकायदा ग्रामीण विकास विभाग ने सभी खंड विकास अधिकारियों को अधिसूचना जारी कर दी है. इसमें उन्हें अपने विकास खंड में दो प्राइमरी स्कूलों का चयन करने को कहा गया है. स्कूल चयनित करने के बाद वित्तीय वर्ष 2021-22 में यहां सभी आधुनिक सुविधाएं जुटाई जाएंगी.

ये भी पढ़ें: 8 साल का सेवाकाल पूरा करने वाले पार्ट टाइम क्लास 4 कर्मचारियों को तोहफा, बनेंगे दैनिक वेतन भोगी

Last Updated : May 26, 2021, 8:10 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.