ETV Bharat / state

रोहतांग दर्रे पर पौने फीट ताजा हिमपात, मनाली में बर्फ के फाहे गिरते देख चहके पर्यटक

कुल्लू के पहाड़ी इलाकों में साल की पहली बर्फबारी से पर्यटकों में के चहरे खिल उठे हैं. रोहतांग दर्रे पर पौना फीट ताजा बर्फबारी दर्ज की गई है. जानिए पूरी खबर.

first snowfall of the year in the hilly areas of Kullu
रोहतांग दर्रे पर पौना फीट ताजा हिमपात
author img

By

Published : Jan 4, 2020, 2:43 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू के पहाड़ी इलाकों सहित रोहतांग दर्रे पर नए साल का पहला हिमपात हुआ है. वहीं, उपमंडल आनी को जिला मुख्यालय कुल्लू से जोड़ने वाला जलोड़ी दर्रा भी हिमपात के चलते वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया है.

बता दें कि रोहतांग दर्रे पर पौना फीट ताजा बर्फबारी दर्ज की गई है. मनाली के अन्‍य पर्यटन स्थल राहनीनाला, मढ़ी, ब्यासनाला, राहला फाल, गुलाबा और हामटा में बर्फबारी का दौर लगातार जारी है. बर्फ के फाहों से पर्यटन नगरी भी सराबोर हो गई है. मनाली में विंटर कार्निवाल में भाग लेने आए बाहरी राज्यों के कलाकार भी बर्फ के फहे गिरते देख खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं.

वीडियो रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: चंबा के पहाड़ी इलाकों में फिर शुरू हुआ बर्फबारी का दौर, लोगों की बढ़ी मुश्किलें

गौर रहे कि हल्की बर्फबारी से कार्निवाल के कार्यक्रमों में कोई खलल नहीं पड़ा है. नया साल मनाने मनाली आए पर्यटकों ने बर्फबारी के पूर्वानुमान के चलते मनाली में ही डेरा डाला हुआ है. ताजा बर्फबारी होने से पहाड़ और भी आकर्षक दिखाई दे रहे हैं. वहीं, बर्फबारी होने से लाहौल सहित मनाली घाटी में ठंड बढ़ गई है.

कुल्लू: जिला कुल्लू के पहाड़ी इलाकों सहित रोहतांग दर्रे पर नए साल का पहला हिमपात हुआ है. वहीं, उपमंडल आनी को जिला मुख्यालय कुल्लू से जोड़ने वाला जलोड़ी दर्रा भी हिमपात के चलते वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया है.

बता दें कि रोहतांग दर्रे पर पौना फीट ताजा बर्फबारी दर्ज की गई है. मनाली के अन्‍य पर्यटन स्थल राहनीनाला, मढ़ी, ब्यासनाला, राहला फाल, गुलाबा और हामटा में बर्फबारी का दौर लगातार जारी है. बर्फ के फाहों से पर्यटन नगरी भी सराबोर हो गई है. मनाली में विंटर कार्निवाल में भाग लेने आए बाहरी राज्यों के कलाकार भी बर्फ के फहे गिरते देख खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं.

वीडियो रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: चंबा के पहाड़ी इलाकों में फिर शुरू हुआ बर्फबारी का दौर, लोगों की बढ़ी मुश्किलें

गौर रहे कि हल्की बर्फबारी से कार्निवाल के कार्यक्रमों में कोई खलल नहीं पड़ा है. नया साल मनाने मनाली आए पर्यटकों ने बर्फबारी के पूर्वानुमान के चलते मनाली में ही डेरा डाला हुआ है. ताजा बर्फबारी होने से पहाड़ और भी आकर्षक दिखाई दे रहे हैं. वहीं, बर्फबारी होने से लाहौल सहित मनाली घाटी में ठंड बढ़ गई है.

Intro:रोहतांग दर्रे पर पौना फीट ताजा हिमपात, मनाली के पर्यटन स्‍थलों पर बर्फ के फाहे गिरते देख चहके पर्यटक
वाहनों के लिए बन्द हुआ जलोड़ी दर्राBody:







लाहुल को कुल्लू से जोड़ने वाले रोहतांग दर्रे सहित पहाड़ों पर नए साल का पहला हिमपात हुआ है। वही, उपमंडल आनी को जिला मुख्यालय कुल्लू से जोड़ने वाला जलोड़ी दर्रा भी हिमपात के चलते वाहनों की आवाजाही के।लिए बंद हो गया है। रोहतांग दर्रे में पौना फीट ताजा बर्फ़बारी हुई है। मनाली के अन्‍य पर्यटन स्थल राहनीनाला, मढ़ी, ब्यासनाला, राहला फाल, गुलाबा व हामटा में बर्फबारी का क्रम जारी है। बर्फ के फाहों से पर्यटन नगरी भी सरावोर हुई है। मनाली में विंटर कार्निवाल में भाग लेने आए बाहरी राज्यों के कलाकार भी बर्फ के फाहे गिरते देख खासे उत्साहित हुए। हलकी बर्कबारी होने से कार्निवाल के कार्यक्रमों में कोई खलल नहीं पड़ा है।

नया साल मनाने मनाली आए पर्यटकों ने मौसम के पूर्वानुमान के चलते अभी मनाली में डेरा डाला हुआ है जिससे रौनक बरकरार है। ताजा बर्फबारी होने से पहाड़ और भी आकर्षक हो गए है। बर्फबारी होने से लाहुल सहित मनाली घाटी में ठंड बढ़ गई है।

रोहतांग दर्रे सहित राहनीनाला, मढ़ी, धुंधी जोत, पतालसू जोत, इंद्र किला, लदाखी पीक, सेवन सिस्टर पीक, हनुमान टिब्बा मकरबे व शिकरबे की पहाड़ियों, भृगु व दशौहर की पहाड़ियों ने भी बर्फ की चादर ओढ़ ली है। मनाली के पर्यटन स्थल नेहरुकुण्ड, पलचान, कोठी, सोलंगनाला, फातरु, अंजनीमहादेव, हामटा और गुलाबा में 2 इंच से 4 इंच के बीच बर्फ़बारी हुई है। लाहुल में बारालाचा दर्रे सहित जिंगजिंगबार, दारचा की पहाड़ियों, मयाड़ घाटी, घेपन पीक, लेड़ी आफ केलंग, कुंजुम जोत, दारचा की पहाडि़यों, शिला पीक, बढ़ा व छोटा शिंगरी ग्लेशियर व नील कंठ जोत सहित समस्त ऊंची चोटियों में हल्की बर्फबारी का क्रम शरू हो गया है। Conclusion:


लाहुल घाटी में भी बर्फ़बारी की संभावना बढ़ गई है। दूसरी ओर सुबह ही मनाली व आसपास के पर्यटन स्थलों में बर्फ़ के फाहे गिरे। बर्फ के फाहे गिरते देख सैलनियों ने सुबह ही सोलंगनाला का रुख करना शुरू कर दिया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.