ETV Bharat / state

कुल्लू में कोरोना से पहली मौत, 75 वर्षीय महिला ने तोड़ा दम - DC Kullu news

जिला कुल्लू में कोरोना संक्रमण के कारण पहली मौत हो गई है. गड़सा घाटी के हुरला की 75 वर्षीय महिला की कोरोना से मौत हो गई है. डीसी कुल्लू डॉ. ऋचा वर्मा ने इसकी पुष्टि की है.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Sep 11, 2020, 11:35 AM IST

कुल्लू: जिला में कोरोना संक्रमण के कारण पहली मौत हो गई है. गड़सा घाटी के हुरला की 75 वर्षीय महिला की कोरोना से मौत हो गई है. मृतक दिल की बीमारी से भी जूझ रही थी. डीसी कुल्लू डॉ. ऋचा वर्मा ने इसकी पुष्टि की है.

वहीं, गुरुवार शाम को कोरोना के चार नए मामले सामने आए हैं. प्रशासन ने कोरोना संक्रमितों को बेहतर इलाज के लिए कोविड केयर सेंटर शिफ्ट कर दिया है. जिला में अब कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 375 पहुंच गया है. इनमें से सक्रिय केस 119 है, जबकि 256 लोग कोरोना को हराकर ठीक हो चुके हैं.

जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए कराड़सू ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर 9 और सारी ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर 4 के कुछ इलाकों को सील कर कंटेनमेंट जोन बना दिया है. वार्ड 9 के शेष क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया है. सारी पंचायत के वार्ड 4 के कंटेनमेंट जोन के आसपास के इलाकों को भी बफर जोन घोषित किया है.

इन क्षेत्रों में प्रशासनिक और मेडिकल आपातकाल में तैनात व्यक्तियों और वाहनों को छोड़कर अन्य किसी भी व्यक्ति और वाहनों के आवागमन की इजाजत नहीं है. जिला दंडाधिकारी की तरफ से जारी आदेशों के अनुसार कंटेनमेंट जोन में जरूरी सामान की होम डिलीवरी की जाएगी. साथ ही कंटेनमेंट जोन में कोई भी व्यक्ति न तो पैदल और न ही वाहन से घूम सकेगा.

डीसी कुल्लू डॉ. ऋचा वर्मा ने कहा कि कोरोना का खतरा टला नहीं है. इसे लेकर लोग सावधानी बरतें. डीसी ने लोगों से मास्क पहनने और सामाजिक दूरी का पालन करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि लोग इस महामारी में सरकार के दिशा निर्देशों का पालन कर प्रशासन का सहयोग करें.

ये भी पढ़ें: 32 वर्षीय गर्भवती महिला कोरोना से मौत, सोलन में एक्टिव मामले हुए 500

कुल्लू: जिला में कोरोना संक्रमण के कारण पहली मौत हो गई है. गड़सा घाटी के हुरला की 75 वर्षीय महिला की कोरोना से मौत हो गई है. मृतक दिल की बीमारी से भी जूझ रही थी. डीसी कुल्लू डॉ. ऋचा वर्मा ने इसकी पुष्टि की है.

वहीं, गुरुवार शाम को कोरोना के चार नए मामले सामने आए हैं. प्रशासन ने कोरोना संक्रमितों को बेहतर इलाज के लिए कोविड केयर सेंटर शिफ्ट कर दिया है. जिला में अब कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 375 पहुंच गया है. इनमें से सक्रिय केस 119 है, जबकि 256 लोग कोरोना को हराकर ठीक हो चुके हैं.

जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए कराड़सू ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर 9 और सारी ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर 4 के कुछ इलाकों को सील कर कंटेनमेंट जोन बना दिया है. वार्ड 9 के शेष क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया है. सारी पंचायत के वार्ड 4 के कंटेनमेंट जोन के आसपास के इलाकों को भी बफर जोन घोषित किया है.

इन क्षेत्रों में प्रशासनिक और मेडिकल आपातकाल में तैनात व्यक्तियों और वाहनों को छोड़कर अन्य किसी भी व्यक्ति और वाहनों के आवागमन की इजाजत नहीं है. जिला दंडाधिकारी की तरफ से जारी आदेशों के अनुसार कंटेनमेंट जोन में जरूरी सामान की होम डिलीवरी की जाएगी. साथ ही कंटेनमेंट जोन में कोई भी व्यक्ति न तो पैदल और न ही वाहन से घूम सकेगा.

डीसी कुल्लू डॉ. ऋचा वर्मा ने कहा कि कोरोना का खतरा टला नहीं है. इसे लेकर लोग सावधानी बरतें. डीसी ने लोगों से मास्क पहनने और सामाजिक दूरी का पालन करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि लोग इस महामारी में सरकार के दिशा निर्देशों का पालन कर प्रशासन का सहयोग करें.

ये भी पढ़ें: 32 वर्षीय गर्भवती महिला कोरोना से मौत, सोलन में एक्टिव मामले हुए 500

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.