ETV Bharat / state

कुल्लू में फायर हाइड्रेंट नहीं कर रहे काम, कैसे बुझेगी आग, दमकल विभाग परेशान - हिमाचल प्रदेश न्यूज़

हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में फायर हाइड्रेंट तो हैं, लेकिन अधिकतर काम नहीं कर रहे हैं. कई बार तो आग बुझाते समय गाड़ियों का पानी खत्म हो गया. जिसके बाद पानी के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. पढ़ें पूरी खबर...

Fire Hydrant in Kullu
जिला कुल्लू में फायर हाइड्रेंट नहीं कर रहे काम
author img

By

Published : Jun 7, 2023, 3:26 PM IST

कुल्लू: आग लगने पर जिला कुल्लू में फायर हाइड्रेंट कार्य ही नहीं करते हैं तो ऐसे में आग पर काबू कैसे पाया जाए. यह जिला कुल्लू में दमकल विभाग के लिए चिंता का कारण बना हुआ है. कुल्लू जिले में आग लगने की ज्यादा घटनाएं पेश आती हैं. पिछले एक साल में कुल्लू जिले में 50 से अधिक घटनाएं पेश आ चुकी हैं. हर जगह फायर ब्रिगेड की टीम को पानी की समस्या से जूझना पड़ा. आग बुझाते समय दमकल विभाग की गाड़ी का पानी खत्म हो गया तो फिर टंकी भरने के लिए उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ी है. वहीं, कई मामलों में पानी भरने के लिए भी गाड़ियों को काफी दूर जाना पड़ा है.

जिला कुल्लू में कुल 112 फायर हाइड्रेंट लगे हुए हैं. कुल्लू शहर की बात करें तो यहां पर कुल 60 फायर हाइड्रेंट लगे हैं. जिसमें 50 ही कार्य करते हैं, जबकि 10 फायर हाइड्रेंट कार्य नहीं करते हैं. कुछ जगह से फायर हाइड्रेंट तो गायब हैं और कुछ में पानी का प्रेशर नहीं है. ऐसे में शहर में आग की बड़ी घटना पेश आएगी तो आग को बुझाना दमकल विभाग के लिए चुनौती साबित होगी. भुंतर शहर में 10 फायर हाइड्रेंट लगे हैं. जिसमें एक भी कार्य नहीं करता है. सरकारी मानक के अनुसार हर एक किलोमीटर पर एक फायर हाइड्रेंट होना चाहिए.

Fire Hydrant in Kullu
दमकल विभाग की गाड़ी.

बंजार में लगी आग पर खुली थी पोल: जिला कुल्लू के बंजार में नौ अप्रैल को बाजार में नौ दुकानों में लगी आग पर दमकल विभाग फायर हाइड्रेंट में पानी भरने गए, लेकिन फायर हाइड्रेंट में पानी ही नहीं था. जिस कारण दमकल विभाग को दूर से पानी लाना पड़ा, लेकिन तब तक आग ने दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया था.

कहां-कहां लगे हैं फायर हाइड्रेंट: कुल्लू शहर में ढालपुर स्कूल, रथ मैदान, रमणीक होटल के पीछे, शीशामाटी सड़क के नीचे, टैंक के पास, गंगु राम के मकान के पीछे, महेंद्र के मकान के पीछे, चामुंडा नगर में भगवान के मकान के पास, टेहल राम के मकान के पास, बालाबेहड़ में विद्याधर के मकान के पास, ढालपुर में, राजकुमार के मकान के पास, खुशी राम के मकान के पास, पानी के टैंक के साथ, मियांबेहड़ में दो, परिधि गृह के पास, फायर हाइड्रेंट लगे हैं.

आनी, पतलीकूहल, जरी में नहीं एक भी फायर हाइड्रेंट: जिला कुल्लू के आनी, पतलीकूहल, जरी, लारजी में एक भी फायर हाइड्रेंट नहीं है. ऐसे में इन क्षेत्रों में आग लगने पर बुझाने के लिए पानी की समस्या से जुझना पड़ता है. मनाली में 29 फायर हाइड्रेंट हैं. इसमें भी 20 कार्य कर रहे हैं, लेकिन नौ कार्य नहीं करते हैं. वहीं, पूरे मामले में डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने कहा कि जिला कुल्लू में फायर हाइड्रेंट को लेकर ऑडिट करवाया गया है. जो भी फायर हाइड्रेंट खराब है उन्हें ठीक किया जाएगा और अतिरिक्त फायर हाइड्रेंट लगाने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है. जल्द ही नए फायर हाइड्रेंट लगाए जाएंगे.

Read Also- Delhi to Leh Bus: 8 जून से केलांग से लेह के लिए रवाना होगी HRTC बस, 30 सवारियों ने करवाई बुकिंग

कुल्लू: आग लगने पर जिला कुल्लू में फायर हाइड्रेंट कार्य ही नहीं करते हैं तो ऐसे में आग पर काबू कैसे पाया जाए. यह जिला कुल्लू में दमकल विभाग के लिए चिंता का कारण बना हुआ है. कुल्लू जिले में आग लगने की ज्यादा घटनाएं पेश आती हैं. पिछले एक साल में कुल्लू जिले में 50 से अधिक घटनाएं पेश आ चुकी हैं. हर जगह फायर ब्रिगेड की टीम को पानी की समस्या से जूझना पड़ा. आग बुझाते समय दमकल विभाग की गाड़ी का पानी खत्म हो गया तो फिर टंकी भरने के लिए उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ी है. वहीं, कई मामलों में पानी भरने के लिए भी गाड़ियों को काफी दूर जाना पड़ा है.

जिला कुल्लू में कुल 112 फायर हाइड्रेंट लगे हुए हैं. कुल्लू शहर की बात करें तो यहां पर कुल 60 फायर हाइड्रेंट लगे हैं. जिसमें 50 ही कार्य करते हैं, जबकि 10 फायर हाइड्रेंट कार्य नहीं करते हैं. कुछ जगह से फायर हाइड्रेंट तो गायब हैं और कुछ में पानी का प्रेशर नहीं है. ऐसे में शहर में आग की बड़ी घटना पेश आएगी तो आग को बुझाना दमकल विभाग के लिए चुनौती साबित होगी. भुंतर शहर में 10 फायर हाइड्रेंट लगे हैं. जिसमें एक भी कार्य नहीं करता है. सरकारी मानक के अनुसार हर एक किलोमीटर पर एक फायर हाइड्रेंट होना चाहिए.

Fire Hydrant in Kullu
दमकल विभाग की गाड़ी.

बंजार में लगी आग पर खुली थी पोल: जिला कुल्लू के बंजार में नौ अप्रैल को बाजार में नौ दुकानों में लगी आग पर दमकल विभाग फायर हाइड्रेंट में पानी भरने गए, लेकिन फायर हाइड्रेंट में पानी ही नहीं था. जिस कारण दमकल विभाग को दूर से पानी लाना पड़ा, लेकिन तब तक आग ने दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया था.

कहां-कहां लगे हैं फायर हाइड्रेंट: कुल्लू शहर में ढालपुर स्कूल, रथ मैदान, रमणीक होटल के पीछे, शीशामाटी सड़क के नीचे, टैंक के पास, गंगु राम के मकान के पीछे, महेंद्र के मकान के पीछे, चामुंडा नगर में भगवान के मकान के पास, टेहल राम के मकान के पास, बालाबेहड़ में विद्याधर के मकान के पास, ढालपुर में, राजकुमार के मकान के पास, खुशी राम के मकान के पास, पानी के टैंक के साथ, मियांबेहड़ में दो, परिधि गृह के पास, फायर हाइड्रेंट लगे हैं.

आनी, पतलीकूहल, जरी में नहीं एक भी फायर हाइड्रेंट: जिला कुल्लू के आनी, पतलीकूहल, जरी, लारजी में एक भी फायर हाइड्रेंट नहीं है. ऐसे में इन क्षेत्रों में आग लगने पर बुझाने के लिए पानी की समस्या से जुझना पड़ता है. मनाली में 29 फायर हाइड्रेंट हैं. इसमें भी 20 कार्य कर रहे हैं, लेकिन नौ कार्य नहीं करते हैं. वहीं, पूरे मामले में डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने कहा कि जिला कुल्लू में फायर हाइड्रेंट को लेकर ऑडिट करवाया गया है. जो भी फायर हाइड्रेंट खराब है उन्हें ठीक किया जाएगा और अतिरिक्त फायर हाइड्रेंट लगाने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है. जल्द ही नए फायर हाइड्रेंट लगाए जाएंगे.

Read Also- Delhi to Leh Bus: 8 जून से केलांग से लेह के लिए रवाना होगी HRTC बस, 30 सवारियों ने करवाई बुकिंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.