कुल्लूः अन्तर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव के दौरान आयोजित किए जा रहे ग्रामीण खेल उत्सव में इस वर्ष पहली बार महिला कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. दशहरा उत्सव में करवाए जा रहे सभी मुकाबले आकर्षण का केन्द्र बने हुए हैं. कुश्ती प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग जिलों से 28 के करीब प्रतिभागियों ने भाग लिया. जिसमें जिला सोलन से 10, मंडी से 9, शिमला से 2 और कुल्लू से 7 लड़कियां प्रतियोगिता में भाग ले रही हैं.
महिलाओं की कुश्ती प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मुकाबला सोलन की प्रिया व सोलन से ही आरती के बीच हुआ. जिसमें आरती विजय रही. वहीं, दूसरा मुकाबला सोलन से तनु और मंडी के सुंदरनगर से आंचल के बीच हुआ, जिसमें तनु विजयी रही. वंही, कुश्ती का फाइनल मैच सोलन की आरती और तनु के मध्य खेला गया. जिसमे तनु विजयी रही. दूसरी और कबड्डी और वॉलीबॉल के भी सभी मुकाबले काफी रोचक रहे.
अधिक जानकारी देते हुए जिला खेल अधिकारी विजय ठाकुर ने बताया कि इस बार दशहरे में पहली बार महिलाओं की कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग जिलों से 28 के करीब प्रतिभागियों ने भाग लिया. उन्होने कहा कि इस प्रतियोगिता का आयोजन कुल्लू दशहरे में पहली बार किया जा रहा है.