कुल्लूः राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरुकता माह के दौरान सड़क सुरक्षा को लेकर कई कार्यक्रम किए जा रहे हैं. इस जागरूकता अभियान में नुक्कड़ नाटकों, गीत-संगीत, होर्डिंग, पोस्टर और लाउड स्पीकर से जनता को जागरुक किया जा रहा है. इसी कड़ी में सोमवार को टैक्सी यूनियन कुल्लू में टैक्सी और ऑटो चालकों के लिए नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया.
नेत्र जांच शिविर आयोजित
इस कार्यक्रम का शुभारंभ कुल्लू के आरटीओ सलीम खान ने किया. इस मौके पर सभी चालकों की आखों की जांच की गई. आरटीओ सलीम खान ने बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा माह का शुभारंभ 18 जनवरी को शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कुल्लू में किया था. उन्होंने कहा कि इस माह विभिन्न माध्यमों से चालकों और आम जनता को सड़क सुरक्षा के बारे जागरुक किया जा रहा है.
नि:शुल्क चश्मे वितरित
आरटीओ ने कहा कि सोमवार को टैक्सी यूनियन में चालकों की आखों को चैक करने के लिए कैंप लगाया गया. जिन चालकों की नजर कमजोर हैं, उन्हें विभाग मुफ्त चश्मे दे रहा है. उन्होंने कहा कि छह फरवरी को एचआरटीसी चालकों के लिए इसी तरह के कैंप का आयोजन होगा. इससे पहले उन चालकों को गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया गया जो ट्रैफिक नियमों का पालन करते पाए गए.
ये भी पढ़ें- टौणीदेवी में राम मंदिर निर्माण समर्पण निधि अभियान के तहत रैली का आयोजन, पूर्व CM भी रहे मौजूद