कुल्लू: जिला कुल्लू की मनाली तहसील के ओल्ड मनाली ग्राम पंचायत में वर्ल्ड डे अगेंस्ट ट्रैफिकिंग डिजीटल माध्यम से मनाया गया. चेयरमेन व जिला एवं सत्र न्यायाधीश जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण कुल्लू पुरेन्द्र वैद्य ने इसकी जानकारी दी.
आयोजित कार्यक्रम में जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण सचिव कुल्लू अनिल शर्मा ने कहा कि मानव तस्करी दुनिया भर में एक गंभीर समस्या बनकर उभरी है. यह एक ऐसा अपराध है, जिसमें लोगों का शोषण कर उन्हें खरीदा और बेचा जाता है. वर्ष 2010 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने इस घृणित अपराध के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय को प्रोत्साहित करने और मानव तस्करी से निपटने के लिए वैश्विक योजना को अपनाया था.
इस मौके पर लोगों को मुफ्त कानूनी सहायता, मध्यस्थता, लोक अदालत, जमीनी विवाद, नाल्सा की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया गया. साथ ही लोगों को राज्य और केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही सभी कल्याणकारी योजनाओं को बारे में जानकारी दी गई. इन योजनाओं से संबंधित जानकारी को लोगों में वाट्सएप के तहत साझा किया गया. इस दौरान स्थानीय पंचायत की प्रधान मोनिका भारती, पंचायत सचिव एवं वार्ड सदस्य भी उपस्थित रहे.
पढ़ें: जयराम के 'दरबार' में शामिल हुए 3 मंत्री, यहां जानें तीनों का राजनीतिक सफर