ETV Bharat / state

कुल्लू: 11 फरवरी को होंगे जिला परिषद अध्यक्ष के चुनाव, DC पर मंत्री के दबाव में तारीख बढ़ाने का आरोप - कांग्रेस विधायक सुंदर सिंह कुल्लू

जिला परिषद कुल्लू के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव आज भी संपन्न नहीं हो पाए. चुनाव में कोरम के लिए आठ सदस्यों का होना अनिवार्य था, लेकिन कांग्रेस के सात सदस्य ही बैठक में मौजूद रहे. जबकि भाजपा की ओर से एक बजे तक कोई भी नहीं पहुंचा.

कुल्लू विधायक का डीसी पर आरोप
कुल्लू विधायक का डीसी पर आरोप
author img

By

Published : Feb 6, 2021, 5:11 PM IST

Updated : Feb 6, 2021, 10:47 PM IST

कुल्लू: जिला परिषद कुल्लू के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव शनिवार को भी कोरम पूरा ना होने के चलते लटक गए हैं. ऐसे में अब जिला प्रशासन के द्वारा 11 फरवरी का समय निर्धारित किया गया है और 11 फरवरी को एक बार फिर से अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव करवाए जाएंगे.

अध्यक्ष-उपाध्यक्ष चुनाव के लिए बढ़ाई गई तारीख

जिला परिषद कुल्लू अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के चुनाव में कोरम के लिए आठ सदस्यों का होना अनिवार्य था, लेकिन कांग्रेस के सात सदस्य ही बैठक में मौजूद रहे. जबकि भाजपा की ओर से एक बजे तक कोई भी नहीं पहुंचा. इसके बाद उपायुक्त कुल्लू डॉक्‍टर ऋचा वर्मा ने समय अवधि बढ़ाते हुए 11 फरवरी का दिन चुनाव के लिए सुनिश्चित किया. उपायुक्त के इस फैसले के तुरंत बाद कांग्रेस ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया. कांग्रेस की ओर से कुल्लू सदर के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर अन्य कांग्रेसियों के साथ जिला परिषद कार्यालय के अंदर ही धरने पर बैठ गए और जमीन पर बैठकर ही उपायुक्त से आमने सामने वार्तालाप शुरू कर दिया.

वीडियो

विधायक ने डीसी पर लगाए आरोप

विधायक सुंदर सिंह ने कुल्लू की उपायुक्त पर आरोप लगाया कि वह सरकार के इशारों पर काम कर रही हैं और मंत्री के दबाव में ही अब चुनाव की तारीख आगे बढ़ाई गई है. इस दौरान जिला परिषद कार्यालय के बाहर अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी सरकार के खिलाफ खूब नारेबाजी की और प्रशासन पर भी सरकार के दबाव में काम करने का आरोप लगाया.

तारीख बढ़ाने पर बोलीं डीसी रिचा

डीसी कुल्लू डॉक्टर रिचा वर्मा का कहना है कि बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों की सहमति के बाद ही 11 फरवरी को पूर्व कोरम पूरा करने का फैसला लिया गया है. उस दिन अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के चुनाव की प्रक्रिया भी अमल में लाई जाएगी. गौर रहे कि कांग्रेस भी जिला परिषद पर कब्जा जमाने की फिराक में है. भाजपा ने कोरम में भाग न लेकर अपनी रणनीति भी जारी रखी है ताकि वह जिला परिषद की सीट पर कब्जा जमा सके.

ये भी पढे़ं- आनी में किसान सभा ने एनएच 305 पर किया चक्का जाम, 120 बस रूट प्रभावित

कुल्लू: जिला परिषद कुल्लू के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव शनिवार को भी कोरम पूरा ना होने के चलते लटक गए हैं. ऐसे में अब जिला प्रशासन के द्वारा 11 फरवरी का समय निर्धारित किया गया है और 11 फरवरी को एक बार फिर से अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव करवाए जाएंगे.

अध्यक्ष-उपाध्यक्ष चुनाव के लिए बढ़ाई गई तारीख

जिला परिषद कुल्लू अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के चुनाव में कोरम के लिए आठ सदस्यों का होना अनिवार्य था, लेकिन कांग्रेस के सात सदस्य ही बैठक में मौजूद रहे. जबकि भाजपा की ओर से एक बजे तक कोई भी नहीं पहुंचा. इसके बाद उपायुक्त कुल्लू डॉक्‍टर ऋचा वर्मा ने समय अवधि बढ़ाते हुए 11 फरवरी का दिन चुनाव के लिए सुनिश्चित किया. उपायुक्त के इस फैसले के तुरंत बाद कांग्रेस ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया. कांग्रेस की ओर से कुल्लू सदर के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर अन्य कांग्रेसियों के साथ जिला परिषद कार्यालय के अंदर ही धरने पर बैठ गए और जमीन पर बैठकर ही उपायुक्त से आमने सामने वार्तालाप शुरू कर दिया.

वीडियो

विधायक ने डीसी पर लगाए आरोप

विधायक सुंदर सिंह ने कुल्लू की उपायुक्त पर आरोप लगाया कि वह सरकार के इशारों पर काम कर रही हैं और मंत्री के दबाव में ही अब चुनाव की तारीख आगे बढ़ाई गई है. इस दौरान जिला परिषद कार्यालय के बाहर अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी सरकार के खिलाफ खूब नारेबाजी की और प्रशासन पर भी सरकार के दबाव में काम करने का आरोप लगाया.

तारीख बढ़ाने पर बोलीं डीसी रिचा

डीसी कुल्लू डॉक्टर रिचा वर्मा का कहना है कि बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों की सहमति के बाद ही 11 फरवरी को पूर्व कोरम पूरा करने का फैसला लिया गया है. उस दिन अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के चुनाव की प्रक्रिया भी अमल में लाई जाएगी. गौर रहे कि कांग्रेस भी जिला परिषद पर कब्जा जमाने की फिराक में है. भाजपा ने कोरम में भाग न लेकर अपनी रणनीति भी जारी रखी है ताकि वह जिला परिषद की सीट पर कब्जा जमा सके.

ये भी पढे़ं- आनी में किसान सभा ने एनएच 305 पर किया चक्का जाम, 120 बस रूट प्रभावित

Last Updated : Feb 6, 2021, 10:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.