कुल्लू: जिला कुल्लू की बजौरा स्नोर वैली की छात्रा एकता ने राष्ट्रीय स्तर की अंडर-17 मुक्केबाजी प्रतियोगिता में अपनी प्रभिता का लोहा मनवाया है. एकता ने राष्ट्रीय स्तर पर कांस्य पदक हासिल कर जिला कुल्लू का नाम रोशन किया है. यह प्रतियोगिता 17 से 22 नवम्बर को दिल्ली में आयोजित की गई थी.
एकता ने प्रतियोगिता में कांस्य पदक हासिल किया है. कांस्य पदक हासिल कर कुल्लू लौटी छात्रा खिलाड़ी का जिला कुल्लू क्रीड़ा संघ द्वारा फूलमालाएं पहनाकर भव्य स्वागत किया गया. छात्रा का स्वागत उपनिदेशक कार्यालय में किया गया. कार्यक्रम में सहायक जिला शारीरिक शिक्षा अधिकारी प्रेम चंद, उपाध्यक्ष पूर्ण सिंह, सहसचिव नारायण शर्मा, जिला डीपीई संघ के महासचिव असीम राणा, बॉक्सिंग कोच धर्मवीर व उच्च शिक्षा कार्यालय के समस्त कर्मचारियों ने भाग लिया.
बिलसापुर में आयोजित हुई थी प्रतियोगिता
एकता ने बताया कि राज्य स्तर की प्रतियोगिता में बिलासपुर में आयोजित हुई थी, जिसमें प्रथम स्थान हासिल करने पर उसका चयन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए हुआ था. राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का कैंप सोलन अर्की में लगाया गया. वहां से राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए दिल्ली रवाना हुए थे. दिल्ली में उसके 4 मैच हुए. पहला मैच तमिलनाडु के साथ, दूसरा सिक्किम के साथ व तीसरा मैच हरियाणा के साथ हुआ और चौथा मैच पंजाब के साथ हुआ और कांस्य पदक हासिल किया.
माता-पिता और कोच को दिया जीत का श्रेय
एकता ने इसका श्रेय अपने माता-पिता, स्कूल प्रबंधन और कोच को दिया है. छात्रा ने बताया कि उसका सपना गोल्ड मेडल हासिल कर आगे जाकर देश का नेतृत्व करना है. वहीं, क्रीड़ा संघ के प्रभारी प्रेम चंद ने जिला कुल्लू क्रीड़ा संघ की ओर से छात्रा को बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की, साथ ही सरकार से मांग की है कि जिला कुल्लू में प्रतिभाओं की कमी नहीं है और इस प्रकार के खेलों के लिए सुविधाओं की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें: कुल्लू में सेब के बगीचों में बढ़ा कैंकर का प्रकोप, बागवान परेशान