कुल्लू: शिक्षा, भाषा कला एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर (Education Minister Govind Singh Thakur)आज रात को 10 बजे मनाली(Manali) पहुंचेंगे. शिक्षा मंत्री 19 नवंबर को सुबह 10 बजे मनाली में लोगों की समस्याओं को सुनने के बाद दोपहर 2 बजे मनाली विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों तथा आस-पास के क्षेत्रों में निर्माणाधीन विकासात्मक कार्यों का निरीक्षण करेंगे. 20 नवंबर को मनाली में वह सुबह 11 बजे लोगों की समस्याओं को सुनेंगे.
21 नवंबर रविवार को शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर सुबह 10ः30 बजे राजकीय महाविद्यालय हरीपुर(Government College Haripur) में आयोजित होने वाले 24वें जन मंच कार्यक्रम(Jan Manch Program) की अध्यक्षता करेंगे. इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियों के माध्यम से लोगों की समस्याओं को सेनेंगे और उनका मौके पर निराकरण करेंगे. 22 नवंबर को सुबह 11 बजे कटराईं में लोगों की बिजली, पानी सहित अन्य समस्याओं को सुनकर निपटारा करेंगे.
ये भी पढें :हॉली लॉज में लंच डिप्लोमेसी, कांग्रेस में दिखाई दी एकजुटता
ये भी पढ़ें :चंबा में सड़क हादसा, वैक्सीनेशन कैंप से लौट रहे डॉक्टर की मौत