ETV Bharat / state

'हैलो मैं विधायक गोविंद ठाकुर बात कर रहा हूं', मनाली की आंचल बोली: 'अंकल मम्मी-पापा को ठीक कर दो' - गोविंद सिंह ठाकुर

हिमाचल के शिक्षा मंत्री व मनाली से विधायक गोविंद ठाकुर कोरोना संक्रमितों से फोन पर बात कर उनका हाल जान रहे हैं. गोविंद ठाकुर ने बताया कि वह जिला में सभी कोरोना पाॅजिटिव मरीजों के साथ बातचीत करते हैं. अभी तक 2874 मरीजों से वह मोबाइल से बात कर चुके हैं.

manali
फोटो
author img

By

Published : May 23, 2021, 3:58 PM IST

Updated : May 23, 2021, 4:16 PM IST

मनाली: प्रदेश के शिक्षा मंत्री व मनाली से विधायक गोविंद ठाकुर कोरोना महामारी के इस दौर में संक्रमितों का मनोबल बढ़ाने का काम कर रहे हैं. गोविंद ठाकुर कोरोना संक्रमितों से फोन पर बात कर उनका हाल जान रहे हैं. इसी कड़ी में आज भी गोविंद ठाकुर ने संक्रमितों से बात की.

शिक्षा मंत्री ने कोरोना संक्रमित परिवार से की बातचीत

हैलो आंचल 'मैं आपका विधायक गोविंद सिंह ठाकुर बोल रहा हूं'. आंचल को जब पता चला कि शिक्षा मंत्री से उसका बात हो रही है तो वह बहुत खुश हुई और उसने जवाब दिया 'मेरे पापा को ठीक कर दो मुझे मम्मी-पापा से मिलना है. मुझे पापा की बहुत याद आ रही है वह जल्दी ठीक हो जाएंगे ना'. गोविंद ठाकुर ने आंचल को ढाढस बधंवाया और कहा कि हम आपके पापा का पूरा ख्याल रख रहे हैं. ओल्ड मनाली की रहने वाली आंचल के पिता को ऑक्सीजन स्तर कम होने के कारण जिला कोविड केयर सेंटर कुल्लू में उपचार के लिए दाखिल किया गया है. आंचल ने बताया कि मुझे बहुत अच्छा लगा कि हमारे विधायक खुद मुझे फोन करके मेरे पापा के बारे में पूछ रहे हैं.

कोरोना संक्रमितों का जाना हाल

वहीं, दूसरी ओर गोविंद ठाकुर ने हुरला-गड़सा के 15 वर्षीय कोरोना पाॅजिटिव नौजवान से फोन पर उसका हाल जाना. मनाली के नेहरू कुण्ड में होटल व्यवसाय से जुड़े एक कोरोना पाॅजिटिव एनआरआई से शिक्षा मंत्री ने फोन पर बात की तो वह बहुत खुश हुए. अपने अनुभव बताते हुए उन्होंने कहा कि कोविड केयर अस्पताल में सभी डाॅक्टरों और स्टाफ ने जिस प्रकार से उनका ख्याल रखा वह उनके मुरीद हो गए हैं. वह बताते हैं कि उनका अनुभव अस्पताल में कोविड मरीजों के उपचार को लेकर कुछ और ही था, लेकिन जब वह स्वयं दाखिल हुए तो पता चला कि यहां कितना उत्कृष्ट इलाज किया जाता है.

शिक्षा मंत्री 2874 मरीजों से कर चुके हैं बात

गोविंद ठाकुर ने बताया कि वह जिला में सभी कोरोना पाॅजिटिव मरीजों के साथ बातचीत करते हैं. अभी तक 2874 मरीजों से वह मोबाइल से बात कर चुके हैं. मंत्री ने कहा कि उपचार को लेकर मरीजों की बहुत सी आशंकाएं होती हैं. वह उनका भी समाधान चिकित्सकों से तुरंत करवाते हैं. मरीजों से संवाद करके उनका मनोबल बढ़ता है और शीघ्र स्वास्थ्य लाभ उनको मिलता है. बहुत बार वह मरीजों के बच्चों से घर पर मोबाइल से बात करते हैं ताकि बच्चे अपने आप को अकेला महसूस न करें और उनके मन से बीमारी का भय भी निकल जाए.

ये भी पढ़ें :कोरोना अपडेटः 24 घंटे में 2.40 लाख नए मामले, 3741 मौत, जानें राज्यों के हाल

Last Updated : May 23, 2021, 4:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.